प्रोफेसर कैसे बने ? 2023 में,सैलरी, योग्यता - Jano Hindi Main

दोस्तों आज हम बात करेंगे की कैसे आप प्रोफेसर बन सकते हैं। आप प्रोफेसर बन कर समाज और देश दोनों को आप प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लाभ पहुंचा सकते हैं। और आप अपनी जीवन को देश सेवा में लगा सकते हैं। और आप उन छात्रों का भला कर सकते हैं और उन्हें नई चीजों को सीखने में उनकी मदद कर सकते हैं।

प्रोफेसर कैसे बनें ? 2023 में
प्रोफेसर कैसे बने ? 2023 में,सैलरी, योग्यता - Jano Hindi Main

{tocify} $title={Table of Contents}
अगर आप कॉलेज,महाविद्यालय या फिर यूनिवर्सिटी का प्रोफ़ेसर बनना चाहते हैं। तो इसके लिए आप को मास्टर या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए ,और आप को नेट की परीक्षा देनी पड़ेगी। चूकि नेट नेशनल लेवल की प्रवेश परीक्षा हैं। इसलिए इस में कुछ ज्यादा ही कठिन होता हैं ,क्योकि इस में देश भर के नेट एस्पिरेंट(Net Aspirent) प्रतिभाग करते हैं। इसलिए ये परीक्षा थोड़ा कठिन होता हैं। अगर आप NET परीक्षा को पास करना चाहते हैं तो आप को थोड़ी ज्यादे ही मेहनत करनी पड़ेगी। तभी आप नेट परीक्षा में सफल होंगे। अगर आप NET परीक्षा में सफल हो जाते हैं। तो आप प्रोफ़ेसर या असिस्टेंट प्रोफ़ेसर बन जायेंगे।
इसके अलावा भी कई परीक्षाये होती हैं ,जो राज्य सरकार या यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित कराई जाती हैं। जिन्हे आप पास करके प्रोफ़ेसर तो बन सकते हैं। लेकिन आप का दायरा कम होता हैं। और यदि आप NET की परीक्षा पास करके प्रोफेसर बनते हैं। तो आप भारत के लगभग सभी कॉलेज या फिर यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बन सकते हैं। इसमें आप का दायरा बड़ा होता हैं।

स्नातक (ग्रेजुएशन)

आप जैसे ही 12 वी की परीक्षा पास करते हैं। तो आप को ग्रेजुएशन में प्रवेश लेना होता हैं। और ग्रेजुएशन जब तक आप अच्छे विषय के साथ नहीं करते तब तक आप आप प्रोफेसर नहीं बन पाएंगे। इसलिए आप को अपनी ग्रेजुएशन में विषय का चुनाव बहुत ही शांति मन से और अपने भविष्य को ताक में रखकर करना चाहिए। अगर आप ग्रेजुएशन अच्छे विषय और अच्छे मार्क्स के साथ पास हैं, तो आप आसानी से अपने सपनों को साकार कर सकते हैं।

पोस्ट ग्रेजुएशन

आप जिस विषय से ग्रेजुएशन किये हैं। उसी विषय से आप को पोस्ट ग्रेजुएशन करना पड़ेगा। तभी आप प्रोफेसर बन सकते हैं। क्योकि मास्टर डिग्री में आप को UG के एक विषय को चुनाव करना होता हैं।

UGC NET परीक्षा

आप यदि मास्टर की डिग्री अच्छी नंबर और अच्छे विषय के साथ पास आउट(Pass Out) हैं। तो आप को UGC NET की पेपर देनी होती हैं। UGC NET परीक्षा NTA द्वारा आयोजित की जाती हैं। जब आप UGC NET की परीक्षा को पास कर लेते हैं। तो आप आसानी से प्रोफेसर बन सकते हैं।

PhD करनी होगी

प्रोफेसर बनने के लिए यह अंतिम स्टेप है। पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद PhD करनी होगी, तभी आप एक प्रोफेसर बन पाएंगे। एक स्थायी प्रोफेसर और रिसर्चर बनने के लिए PhD की डिग्री अत्यंत जरूरी है। PhD करने के लिए कम से कम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री अनिवार्य होती हैं। जब आप PhD कर लेते हैं। तो आप की प्रोफेसर बनने की यात्रा थोड़ी आसान हो जाती हैं।

भारत के टॉप कॉलेज या यूनिवर्सिटी, जहां से आप PhD कर सकते हैं।
  • IIT बॉम्बे
  • IIT दिल्ली
  • IIT मद्रास
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी
  • जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय
  • हैदराबाद विश्वविद्यालय
  • सावित्री बाई फुले विश्वविद्यालय
  • लवली प्रोफेशनल विश्वविद्यालय
  • एमिटी विश्वविद्यालय

प्रोफ़ेसर का काम

वैसे तो प्रोफ़ेसर का मुख्य काम छात्रों को पढ़ना होता हैं। लेकिन इसके साथ प्रोफ़ेसर का काम कॉलेज या यूनिवर्सिटी हित में हो रहे फैसलों को भी देखना होता हैं। और अपना एक उचित सहयोग देना होता हैं। जिससे की कॉलेज या यूनिवर्सिटी का विकास हो सके। और प्रोफ़ेसर का काम छात्रों के बीच अपनी एक अच्छी छवि और छात्र हित में लिए गए। फ़ैसले को भी स्वागत करना चाहिए। और प्रोफ़ेसर का काम जब भी देश में चुनाव होता हैं तो इन्हे चुनाव डिप्टी में होती हैं। और जब कभी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में परीक्षा होती हैं तो उन्हें परीक्षा डिप्टी में और कॉपी चेक के लिए लगाया जाता हैं।

प्रोफ़ेसर बनने के लिए आयु और अर्हता (योग्यता)

प्रोफ़ेसर बनने के लिए आप की निम्न उम्र और निम्न शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए।
  • प्रोफ़ेसर बनने के लिए आप को अपनी 10वी और 12वी की परीक्षा को अच्छे नंबर से पास करना होगा।
  • फिर उसके बाद आप को ग्रेजुएशन या स्नातक करना पड़ेगा।
  • जब आप ग्रेजुएशन को पास कर लेते हैं उसके बाद आप को पोस्ट ग्रेजुएशन करना होगा और अच्छे नंबर से पास करना होगा। मतलब आप को ग्रेजुएशन अच्छे नंबर से पास करना होगा। फिर आप को PG भी अच्छे नंबर से पास करना होगा ,मतलब आप को 55-60% नंबर से पास करना होगा।
  • प्रोफ़ेसर बनने के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं हैं।
  • प्रोफेसर बनने के लिए आप को UGC-NET की परीक्षा देनी होगी। या उसके समकक्ष कोई परीक्षा पास करनी होगी।

प्रोफेसर के प्रकार

प्रोफ़ेसर कई प्रकार के होते हैं। जो निम्न हैं।
  • असिस्टेंट प्रोफेसर
  • एसोसिएट प्रोफेसर
  • विजिटिंग प्रोफेसर
  • एमेरिटस प्रोफेसर
  • हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट

प्रोफेसर बनने के लिए जरुरी स्किल्स

प्रोफ़ेसर बनने के लिए एक व्यक्ति में निम्न योग्यता होनी चाहिए।
  1. प्रोफ़ेसर बनने के लिए आप की व्यक्तित्व (Personality) अच्छी होनी चाहिए।
  2. आप की स्पीकिंग स्किल अच्छी होनी चाहिए।
  3. आप की अच्छी कम्युनिकेशन स्किल होनी चाहिए। ताकि छात्रों के साथ कम्युनिकेट कर सके।
  4. प्रोफेसर को टाइम मैनेजमेंट आना चाहिए। क्योकि एक अच्छा प्रोफ़ेसर तभी आप बन सकते हैं,जब आप को समय मैनेजमेंट आना चाहिए।

प्रोफेसर की सैलरी

प्रोफ़ेसर की सैलरी उसके अनुभव और कार्य पर निर्भर करता हैं।
  • असिस्टेंट प्रोफेसर की सैलरी लगभग 30,000 से 70,000 के बीच होती हैं।
  • एसोसिएट प्रोफेसर की सैलरी लगभग 50,000 से 1,50,000 के बीच होती हैं।
  • गेस्ट प्रोफेसर की सैलरी लगभग 20,000 से 40,000 के बीच होती हैं।
  • हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट (HOD) की सैलरी लगभग 1,00,000 (1 लाख) से 2,00,000 (2 लाख) के बीच होती हैं।

निष्कर्ष

उम्मीद करते हैं की आप को इस पोस्ट, प्रोफेसर कैसे बने ? को पढ़ने के बाद कुछ जानकारी मिली होगी। अगर आप को कुछ ज्ञान मिला हैं तो अपने दोस्तों,रिश्तेदारों के साथ अवश्य साझा करे। और उन्हें भी साझा करने के लिए बोलो।

Post a Comment

Previous Post Next Post