गगन प्रताप सिंह(गगन प्रताप मैथ्स) बायोग्राफी हिंदी - Gagan Pratap Singh(Gagan Pratap Maths) Biography in Hindi

दोस्तों आज हम बात करेंगे गगन प्रताप सिंह(गगन प्रताप मैथ्स) बायोग्राफी हिंदी के बारे में। गगन प्रताप सिंह एक अध्यापक हैं। और वो ऑनलाइन बच्चों को पढ़ाते हैं। गगन प्रताप मैथ्स उन सभी छात्रों के लिए एक आदर्श हैं जो लोग SSC,बैंकिंग आदि की तैयारी करते हैं।

गगन प्रताप सिंह(गगन प्रताप मैथ्स) बायोग्राफी हिंदी - Gagan Pratap Singh(Gagan Pratap Maths) Biography in Hindi
{tocify} $title={Table of Contents}

गगन प्रताप सिंह बायोग्राफी - Gagan Pratap Singh(Gagan Pratap Maths) Biography
गगन प्रताप सिंह(गगन प्रताप मैथ्स) बायोग्राफी हिंदी - Gagan Pratap Singh(Gagan Pratap Maths) Biography in Hindi

गगन प्रताप सिंह का जन्म 17 जुलाई 1995 में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के एक छोटे से गाँव में हुआ था। गगन प्रताप सिंह कैरियर वील पर अध्यापक और गगन प्रताप मैथ्स यूट्यूब चैनल के मालिक हैं। और ये कैरियर विल पर अपनी कक्षा लेते हैं। गगन प्रताप सिंह बताते हैं की जब ये बी.टेक के चौथे साल में थे। तो इन्हे काफी संघर्ष करना पड़ा। ये बताते हैं की इन्हे कुछ ऐसे दिन भी देखने को मिला जब ये अपने कमरे में 2 रूपए के पार्ले-जी बिस्कुट भी खाकर सोये थे। ये अपनी कैरियर की शुरुआत डाउट क्लास(Doubt Class) से शुरू किये थे। तब इनकी उम्र 20 वर्ष थी।

गगन प्रताप सिंह का उम्र, परिवार और शिक्षा - Gagan Pratap Singh (Gagan Pratap Maths) Age,Family & Education

गगन प्रताप सिंह का जन्म 17 जुलाई 1995 में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुआ था। इस हिसाब से गगन प्रताप सिंह की वर्तमान उम्र 27 वर्ष हैं। गगन प्रताप सिंह के पिता का नाम जितेंद्र सिंह तथा इनकी माता का नाम अंजू देवी हैं। इनके पिता जी एक किराना की दुकान चलाते हैं। और इनकी माता जी गृहणी हैं। गगन प्रताप सिंह अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपनी गाँव से पूरी किये थे। गगन प्रताप सिंह की स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी की वो किसी अच्छे कॉलेज में अपनी एडमिशन ले सके इसलिए ये ग़ाज़ियाबाद के एक अजय कुमार गर्ग इंजीनियरिंग कॉलेज में बी.टेक में एडमिशन लिए थे।
गगन प्रताप सिंह(गगन प्रताप मैथ्स) बायोग्राफी हिंदी - Gagan Pratap Singh(Gagan Pratap Maths) Biography in Hindi
School Name Bhukan Sharan Gandhi Memorial Public School, Siyana 9th
College/University Akash Garg Engineering College, Ghaziabad B.Tech
इन्हे भी पढ़े........
गगन प्रताप सिंह की पत्नी का नाम आभा सिंह हैं। जो एक व्लॉगेर हैं। और वो अपनी यूट्यूब चैनल पर अपनी जीवन से जुडी चीजों को डालती हैं। गगन प्रताप सिंह की पत्नी का नाम आभा सिंह हैं। जो एक व्लॉगेर हैं। और वो अपनी यूट्यूब चैनल पर अपनी जीवन से जुडी चीजों को डालती हैं। इनके एक अभी छोटा से एक लड़का हैं। जिसका नाम विराज प्रताप सिंह हैं।
गगन प्रताप सिंह(गगन प्रताप मैथ्स) बायोग्राफी हिंदी - Gagan Pratap Singh(Gagan Pratap Maths) Biography in Hindi

गगन प्रताप सिंह : गगन प्रताप मैथ्स - Gagan Pratap Maths

गगन प्रताप सिंह अपने यूट्यूब चैनल को 20 अप्रैल 2017 को शुरुआत किये। वर्तमान में इनके यूट्यूब चैनल पर 3.26M सब्सक्राइबर हैं। ये अपने यूट्यूब चैनल पर SSC,BANKING आदि जैसी प्रतियोगी प्ररीक्षाओ की तैयारी कराते हैं। और कुछ टॉपर के इंटरव्यू लेते हैं। और उन टॉपर छात्रों के रणनीति के बारे में बात करते हैं।

गगन प्रताप सिंह किताब - Gagan Pratap Singh Book

गगन प्रताप सिंह एक सफल शिक्षक और एक सफल लेखक भी हैं। और वो निम्न किताबों को लिखे हुए हैं और वो सभी किताबे आप को अमेज़न पर बहुत ही आसानी से मिल जाएगी।
  1. SSC Maths Chapter - Wise 8000+ TCS - MCQ (Bilingual) by Gagan Pratap
  2. Complete Classnotes Arithmetic (Bilingual)
  3. Mathematics | Chapter Wise | SSC CGL MAINS(Bilingual)
  4. Mathematics | SSC CGL MAINS | 24 Sets
  5. SSC MATHS Bilingual | 8000 + TCS - MCQ | Chapterwise
गगन प्रताप के इस तरह की तमाम किताब हैं। जो आप को अमेज़न पर बहुत ही आसानी से मिल जाएगी।

गगन प्रताप सिंह के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न - FAQ About Gagan Pratap Singh(Gagan Pratap Maths)'s

  •  गगन प्रताप की नेट वर्थ(Net Worth) क्या हैं ?
    • गगन प्रताप की नेट वर्थ(Net Worth) 10-15(10-15 Crore) करोड़ हैं।
  • गगन प्रताप की पत्नी का क्या नाम(Wife name's) हैं?
    • गगन प्रताप की पत्नी का नाम आभा सिंह(Aabha Singh) हैं।
  • गगन प्रताप के बेटे का नाम(Son's name) क्या हैं?
    • गगन प्रताप के बेटे का नाम विराज(Viraj) हैं।
  • गगन प्रताप सर का पूरा नाम(Full name's) क्या हैं?
    • गगन प्रताप सर का पूरा नाम गगन प्रताप सिंह(Gagan Pratap Singh) हैं।
  • गगन प्रताप सर का उम्र(Age) क्या हैं?
    • गगन प्रताप सर की उम्र 27 वर्ष(27 Years) हैं।
  • गगन प्रताप का यूट्यूब इनकम कितना हैं?
    • गगन प्रताप का यूट्यूब इनकम 30-50 लाख हैं।

निष्कर्ष - Conclusion

आशा करते हैं की आप को गगन प्रताप सिंह(गगन प्रताप मैथ्स) बायोग्राफी पढ़ कर अच्छा लगा होगा। और यदि आप को इससे कुछ सीखने को मिला होगा तो अपने दोस्तों और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अवश्य साझा करे।

3 Comments

  1. Yojana magazine pdf is a popular magazine in Hindi. It is published by the Government of India. In this magazine we can see the Government’s perspective on every current issue. Yojana Magazine provides detailed data and analysis for the current issues. It can help you write answers for the UPSC Mains Exam. Yojana magazine covers general studies syllabus in a very good amount. It also covers government initiatives and newly launched schemes. Yojana Magazine helps to understand the depth of various socio-economic issues. You can download yojana magazine pdf or app. It provides you with both Hindi and English versions completely free. Many successful UPSC aspirants recommend this magazine. You can download the soft copy of Yojana Magazine by using this app.

    ReplyDelete
  2. Very Useful Content.

    ReplyDelete
  3. GAGAN Pratap Sir Best Teacher in YouTube Community.

    ReplyDelete
Previous Post Next Post