IAS कौशल राज शर्मा बायोग्राफी हिंदी - IAS Kaushal Raj Sharma Biography in Hindi

दोस्तों आज बात करेंगे प्रधानमंत्री के करीबी आईएएस अफसर कौशल राज शर्मा के बारे में। आईएएस कौशल राज शर्मा 2006 बैच के आईएएस अफसर हैं। और वो वर्तमान में वाराणसी के जिला अधिकारी हैं। इससे पहले हम आईएएस श्रुति शर्मा ,गामिनी सिंगला और आईएएस दीपक रावत के बारे में बात कर चुके हैं।

{tocify} $title={Table of Contents}

कौशल राज शर्मा परिचय संक्षिप्त/IAS Kaushal Raj Sharma Introduction Brief

नाम/Name कौशल राज शर्मा/Kaushal Raj Sharma
पिता का नाम/Father's name अज्ञात/Unknown
पिता का व्यवसाय/Father's occupation अज्ञात/Unknown
माता का नाम/Mother's name अज्ञात/Unknown
माता का व्यवसाय/Mother's occupation अज्ञात/Unknown
पत्नी का नाम/Wife's Name सुहानी महर्षि/Suhani Maharshi
जन्मतिथि/Date of Birth 05 अगस्त 1978/05 August 1978
जन्मस्थान/Birth Place भीलनी, हरियाणा/Bhilani, Haryana
उम्र/Age 43 साल/43 Year
हाइट/Height 5'5"
निवास स्थान/Permanent address हरियाणा/Haryana
वर्तमान पता/Current address वाराणसी ,उत्तर प्रदेश/Varansi ,Delhi

कौशल राज शर्मा बायोग्राफी - IAS Kaushal Raj Sharma Biography

IAS कौशल राज शर्मा का जन्म 5 अगस्त 1978 को हरियाणा के भीलनी जिले में हुआ था। ये वर्तमान में वाराणसी जिले के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट पद पर कार्यरत हैं। और ये देश के उन चुनिंदा आईएएस अफसर में से एक हैं,जिनका संबध पीएमओ से हैं। इनके इनके अच्छे कार्यो के लिए 16 बार राष्ट्रीय स्तर पुरस्कार(National Level Award) और प्रदेश स्तर पुरस्कार(State Level Award)  से सम्मानित किया जा चुका हैं।।
इन्हे भी पढ़े.......

कौशल राज शर्मा का उम्र, परिवार और शिक्षा - IAS Kaushal Raj Sharma Age,Family & Education

आईएएस कौशल राज शर्मा का जन्म 5 अगस्त 1978 को हरियाणा के भीलनी जिले में हुआ था। इस हिसाब से इनकी वर्तमान उम्र 43 वर्ष हैं। ये अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने जन्म स्थान से ही ग्रहण किये हैं। और आगे की शिक्षा यानि अपनी ग्रेजुएशन की शिक्षा हरियाणा के रोकटक जिले की महर्षि दयानन्द यूनिवर्सिटी(MDU) से बी.टेक इन टेक्सटाइल इंजीनियरिंग(B.Tech in Textile Engg.) में पूरी किये हैं। और अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन की शिक्षा आईआईटी दिल्ली से ऍम.टेक इन टेक्सटाइल(M.Tech in Textile Engg.) इंजीनियरिंग में पूरी किये हैं। और ये अपनी एम.ए की शिक्षा इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय या इग्नू(IGNOU) से पब्लिक पालिसी(Public Policy) में पूरी किये हैं।
IAS Kaushal Raj Sharma Biography in Hindi

कौशल राज शर्मा शिक्षा - IAS Kaushal Raj Sharma Education

College/University Maharshi Dayanand University Rohtak,Haryana B.Tech in Textile Engg.
College/University IIT Delhi M.Tech in Textile Engg.
College/University Indira Gandhi National Open University Delhi M.A. in Pubic Policy
इन्हे भी पढ़े.......

कौशल राज शर्मा का करियर और पोस्टिंग - IAS Kaushal Raj Sharma Career & Posting

IAS कौशल राज शर्मा की प्रथम पोस्टिंग सहायक कलेक्टर व सहायक मजिस्ट्रेट ,बरेली के पद पर हुई। फिर उसके बाद दुबरा उनकी पोस्टिंग चित्रकूट में सहायक कलेक्टर व सहायक मजिस्ट्रेट के पद पर हो गई। इसके बाद ये जॉइंट मजिस्ट्रेट आज़मगढ़ बनाये गए। फिर इन्हे सीईओ पंचयती राज लखनऊ का पद दिया गया। उनके बाद इनके डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट पीलीभीत की जिम्मेदारी दी गई। फिर इन्हे इसी क्रम में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट लखनऊ,डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर,डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट कानपुर नगर की जिम्मेदारी भी दी गई। वर्तमान में ये डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट व कलेक्टर वाराणसी के पद पर कार्यरत हैं।

चर्चा में - In News

वर्ष 2022 में इनका ट्रांसफर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कर दिया गया था। लेकिन प्रधानमत्री के बहुत करीबी होने के कारण फिर उत्तर प्रदेश राज्य सरकार को इनकी ट्रांसफर को कैंसिल करना पड़ा। और ये चर्चा में बने रहे। 

कौशल राज शर्मा पोस्टिंग - IAS Kaushal Raj Sharma Posting

Assistant Collector & Assistant Magistrate ,Bareilly 2007
Assistant Collector & Assistant Magistrate, Chitrakoot 2008
Assistant Collector, Chitrakoot 2008
Joint Magistrate, Azamgarh 2008
District Magistrate, Pilibhit 2010
District Magistrate, Allahabad 2015
District Magistrate, Kanpur Nagar 2017
District Magistrate, Lucknow 2019
District Magistrate, Varanasi 2019-Till Date

कौशल राज शर्मा अवार्ड - IAS Kaushal Raj Sharma Award

State Award for Best Electoral Practices 2014 State Level 2015
Security Management Infrastructure management and Enforcement of MCC State Level 2015
Divyangjan Empowerment State Level 2017
Nari Shakti Puraskar 2018 for One Stop Centre, Lucknow National Level 2019
National Narishakti Puraskar National Level 2019
State Best Electoral practices State Level 2021

कौशल राज शर्मा के पत्नी - IAS Kaushal Raj Sharma's Wife


IAS सोनल गोयल बायोग्राफी हिंदी - IAS Sonal Goel Biography in Hindi

कौशल राज शर्मा के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न - FAQ About IAS Kaushal Raj Sharma's

  • IAS Kaushal Raj Sharma हरियाणा के किस जिले से ताल्लुक रखते हैं ?
           IAS Kaushal Raj Sharma हरियाणा के भीलनी जिले से ताल्लुक रखते हैं।
  •  IAS Kaushal Raj Sharma की वर्तमान पोस्टिंग कहा हैं ?
           IAS Kaushal Raj Sharma की वर्तमान पोस्टिंग वाराणसी जिले के जिलाधिकारी पद पर हैं।
  • IAS Kaushal Raj Sharma  किस बैच से हैं ?
          IAS Kaushal Raj Sharma 2006 बैच(2006 Batch) हैं। 

कौशल राज शर्मा के सोशल मीडिया अकाउंट - IAS Kaushal Raj Sharma Social Media Account

1 Comments

  1. Youth Destination is a well-known IAS coaching institute in Mukherjee Nagar, Delhi. Therefore Our primary goal is to shape up the career of candidates by recognizing their skills and also helping them to achieve their dreams. The Covid epidemic has affected the lives of common people across the country. In this pandemic period, we have to survive with limited resources. Therefore, Youth Destination has launched a social initiative to assist UPSC candidates in their civil service preparation. We offer a free UPSC scholarship for this exam for the candidates who don’t have access to the right coaching. This IAS scholarship program is based on these criteria.

    ReplyDelete
Previous Post Next Post