दोस्तों आज हम बात करेंगे की कैसे आप वेब डिजाइनर बन सकते हैं। आज के समय में पूरी दुनिया पर इन्टरनेट का राज़ चल रहा है जीतने भी तरह का व्यापार है। वो दुनिया के सामने लाने के लिए लोग अब इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस डिजिटल युग में सभी संगठन और व्यापारियों को अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को दुनिया भर के लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रचार करने, प्रोमोट करने और बेचने के लिए इन्टरनेट में अपनी पहचान बना कर रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी हो गया है। अब इंटरनेट सिर्फ जानकारी देने का काम नहीं करता बल्कि लोग अपने सामान और स्किल्स(Skill) को प्रदर्शित करने के लिए भी इंटरनेट का सहारा लेते हैं। और इस काम के लिए जरूरी होता है। वेबसाइट, जिसके जरिए लोगों तक अपनी बात पहुंचाई जाती है, पहले जहाँ बड़ी बड़ी कंपनियां ही अपनी वेबसाइट बनवा ती थी, वहीं अब छोटी कंपनियां भी अपनी वेबसाइट चला रहीं है। अब सवाल यह उठता है कि वेबसाइट चलाने के लिए उसे बनाये कैसे जाता है और कौन बनाता है। तो हम आपको बता दें कि वेब साइट बनाने के काम को पूरा करता है एक वेब डिजाइनर वेब(Web Designer) के पास कंप्यूटर और उससे जुड़े टूल्स का भरपूर ज्ञान होता है। जिसका इस्तेमाल कर के वो वेब डिज़ाइनिंग(Web Designing) कर पाते हैं। अगर आप भी वेब डिज़ाइनर बनना चाहते हैं, तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको वेब डिजाइनर(Web Designer) कैसे बनें इसके बारे में सारी जानकारी देने वाले हैं।

वेब डिजाइनर क्या हैं ? (What is Web Designer in Hindi)
वेब डिजाइनर बनने के लिए योग्यता (Eligibility to Become a Web Designer)
- वेब डिज़ाइनर बनने के लिए आप का 10 वी,12 वी का पास होना तथा Computer Science में ग्रेजुएशन(Graduation) का होना जरुरी हैं। और साथ में डिजाइनिंग कोर्स का होना चाहिए।
- वेब डिज़ाइनर बनने के लिए HTML, CSS, Java Script, और कोडिंग का ज्ञान होना बहुत जरूरी हैं।
- HTML, CSS, Java Script के आवला आप को कंप्यूटर सॉफ्टवेयर,फोटोशॉप का भी ज्ञान होना जरुरी हैं।
- वेब डिज़ाइनर बनाने के लिए आप की कोई उम्र सीमा की जरुरत नहीं होती हैं ,बस आप को लगन और आप के अंदर जूनून का होना जरुरी हैं।
- यदि आप चाहे तो अपनी वेब डिज़ाइनर बनने की यात्रा आप कोई कोर्स सीख कर भी सकते हैं।
वेब डिजाइनर बनने के लिए जरूरी स्किल (Skills Required to Become a Web Designer)
- HTML
- CSS
- PHP
- Java Script
- Photoshop
- SEO Knowledge
- Creativity Mindset
वेब डिज़ाइनर कैसे बने (How to become a Web Designer in Hindi)
- 10 वी और 12 वी कक्षा को अच्छे अंकों से पास करना होगा।
- 10 वी और 12 वी कक्षा को अच्छे अंकों से पास करने के बाद आप को स्नातक की डिग्री प्राप्त करनी होगी वो भी कंप्यूटर साइंस में।
- आप को कुछ प्रोग्रमिंग भाषा सीखना पड़ेगा जैसे :- HTML,CSS,Java Script जैसे आदि भाषा।
वेब डिज़ाइनर क्यों बने (Why become a Web Designer in Hindi)
- भारत तथा अन्य देशों में वेब डिज़ाइनर(Web Designer) की मांग ज्यादा हैं।
- सैलरी की के अनुसार वेब डिज़ाइनर एक अच्छी जॉब हैं,क्योकि वेब डिज़ाइनर को बहुत अच्छा सैलरी मिलता हैं।
- वेब डिज़ाइनर का काम आप अपने अनुसार कर सकते हैं।
- वेब डिज़ाइनर के कार्य के साथ आप अपनी दैनिक कार्यों को भी कर सकते हैं।
- वेब डिज़ाइनर का काम आप फ्रीलांसिंग के तौर पर आप कर सकते हैं।
वेब डिज़ाइनर के प्रकार (Types of Web Designer)
- फ्रंट एंड वेब डिज़ाइनर (Front end Web Designer)
- बैक एंड वेब डिज़ाइनर (Back end Web Designer)
फ्रंट एंड बैक डिज़ाइनर
बैक एंड वेब डिज़ाइनर
फ्रंट एंड वेब डिज़ाइनर के अंदर टूल (Tools inside Front End Web Designer)
- Photoshop
- HTML
- Java Script
- CSS
- Maintance
बैक एंड वेब डिज़ाइनर के अंदर टूल (Tools inside Back End Web Designer)
- PHP
- Database
- Data Analytics
वेब डिजाइनर का सैलरी (Web Designer Salary)
बेव डिज़ाइनर कोर्स (Best Web Designer Course)
- Web Design Program
- Web design certificate & skill program
- Udemy
- W3 School
- Code School
- Tree House
- Tutorial point
- Diploma in Web Design
- Certificate in Web Design
- Under Graduation in Web Design
- Post Graduation in Web Design