SSC MTS 2023 की तैयारी मोबाइल से कैसे करे - Jano Hindi Main

दोस्तों आज हम बात करेंगे की कैसे आप SSC MTS 2023 की तैयारी अपने मोबाइल फ़ोन से कर सकते हैं। अभी हाल ही में SSC ने MTS की भर्ती निकली है। 

SSC (Staff Selection Commision)

SSC का पूरा नाम Staff Selection Commision हैं। और हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग हैं। SSC का मुख्यालय नई दिल्ली में हैं। SSC का मुख्य कार्य कर्मचारी का चयन और उन्हें अलग-अलग विभागों में भेजना हैं।
{tocify} $title={Table of Contents}

SSC निम्न प्रकार की परीक्षा आयोजित करता हैं।

  • ग्रेड ग(Grade C)
  • UD ग्रेड(UD Grade)
  • ग्रेड घ(Grade D)

SSC निम्न परीक्षा को कराता हैं।

  • SSC MTS
    • SSC MTS का full form 'Multi Tasking Staff ' हैं।
  • SSC CHSL
    • SSC CHSL का full form 'Combined Higher Secondary Level' हैं।
  • SSC CGL
    • SSC CGL का full form 'Combined Graduate Level' हैं।
  • SSC JE
    • SSC JE का full form 'Junior Engineer' हैं।
  • SSC Steno
  • SSC JHT
    • SSC JHT का full form 'Junior Hindi Translator' हैं।

SSC MTS

SSC MTS के अंदर 2 तरह की पोस्ट आती हैं।
  1. Multi Tasking (Non-Technical) Staff
  2. Havaldar

SSC MTS पाठ्‌यक्रम

SSC MTS का पाठ्‌यक्रम इस प्रकार हैं।
  • पेपर 1
    • English language (Marks-25)
    • General intelligence and reasoning (Marks-25)
    • Numerical aptitude (Marks-25)
    • General awareness (Marks-25)
  • पेपर 2
    • Short essay/letter (Marks-50)

SSC MTS 2023 की तैयारी मोबाइल से

आप SSC MTS की तैयारी मोबाइल से निम्न तरीकों से कर सकते हैं।
  1. आप यूट्यूब (YouTube) पर किसी भी SSC की तैयारी कराने वाले यूट्यूब चैनल को ज्वाइन कर सकते हैं।
    1. SSC Adda247
    2. Rojgar with Ankit
    3. wifistudy SSC
    4. Exampur SSC
    5. SSC Maker
    6. SSC Wallah
  2. आप चाहे तो इन यूट्यूब चैनल के Paid Batch को ज्वाइन कर सकते हैं। नहीं तो आप इन यूट्यूब चैनल के फ्री बैच को आप इनकी मोबाइल App से ज्वाइन कर सकते हैं।
  3. यदि आप चाहें तो किसी Book को PDF फॉर्म में डाउनलोड करके उसे आप पढ़ सकते हैं।
  4. यदि आप चाहें तो किसी Notes को PDF फॉर्म में लेकर पढ़ सकते हैं।

SSC MTS Book

Quantitative Aptitude बुक

  • Objective Arithmetic by Rajesh Verma
  • SSC Mathematics Solved Papers by Kiran Publication

Reasoning बुक

  • A Modern Approach to Verbal & Non-Verbal Reasoning (Revised Edition) by RS Agrawal

English Language बुक

  • Objective General English by S.P. Bakshi
  • Objective English For Competitive Examinations by Hari Mohan Prasad, Uma Rani Sinha

GA(General awareness)/GS(General studies) बुक

  • 14000+ Questions on GS by Arihant Publication
  • General Knowledge by Lucent

SSC MTS के लिए Practice SET बुक

  1. SSC MTS Practice Set Book by Upkar Prakashan
  2. SSC Multi Tasking Staff Exam Practice Book by Disha Publications
  3. SSC Multi Tasking Staff Exam Practice Sets by Kiran Publication

FAQ

#1 SSC MTS में कितने पेपर होते हैं ?
     SSC MTS में कम्प्यूटर आधारित परीक्षा(CBE) एक लिखित परीक्षा हैं।
#2 एमटीएस के अंतर्गत कौन सी पोस्ट आती है ?
     एमटीयस के अंतर्गत चपरासी,चौकीदार,माली,ऑपरेटर,गेटकीपर जैसे पोस्ट आती हैं। 
#3 MTS का मतलब क्या होता है ? 
     MTS का मतलब Multi Tasking Staff होता हैं।
#4 एमटीएस में कितनी उम्र चाहिए ?
     एमटीएस के लिए आप की उम्र 18 वर्ष के ऊपर होना चाहिए।
#5 SSC MTS में कितने पद हैं ?
     SSC MTS 2023 में कुल 11,409 पद हैं।
#6 एमटीएस का वेतन कितना है ?
     एमटीएस का वेतन 5,200 – 20,200 सैलरी के साथ 1800 रूपये ग्रेड पे का भुगतान किया जाता हैं। 

निष्कर्ष

आशा करते हैं आप को SSC MTS 2023 की तैयारी मोबाइल से कैसे करे का पोस्ट पसंद आया होगा। अगर आप को यह पोस्ट पसंद आया हैं तो अपने दोस्तों और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ साझा करे।

Post a Comment

Previous Post Next Post