UPSC Topper IAS सम्यक यस जैन बायोग्राफी हिंदी - UPSC Topper IAS Samyak S Jain Biography in Hindi

दोस्तों आज बात करेंगे UPSC टॉपर सम्यक यस जैन के बारे में। जब से UPSC रिजल्ट आया है तब इनका नाम काफी सुनने को मिला हैं। सम्यक यस जैन का UPSC 2021 में 7 वी रैंक था। UPSC Topper Shruti Sharma

सम्यक यस जैन परिचय संक्षिप्त/Shruti Sharma Introduction Brief

नाम/Name सम्यक यस जैन/Samyak S Jain
पिता का नाम/Father's name अज्ञात/Unknown
पिता का व्यवसाय/Father's occupation एयर इंडिया में कार्यरत/Working in Air India
माता का नाम/Mother's name अज्ञात/Unknown
माता का व्यवसाय/Mother's occupation एयर इंडिया में कार्यरत/Working in Air India
जन्मतिथि/Date of Birth अज्ञात/Unknown
उम्र/Age 26 वर्ष/26 Year
हाइट/Height 5'6"
UPSC रैंक/UPSC Rank सातवीं स्थान/Seven Rank
निवास स्थान/Permanent address दिल्ली/Delhi
वर्तमान पता/Current address दिल्ली/Delhi

सम्यक यस जैन का बायोग्राफी - UPSC Topper IAS Samyak S Jain Biography 

UPSC Topper IAS सम्यक यस जैन दिल्ली से ताल्लुक रखते हैं। वो एक अच्छे और मेहनती छात्र रहे हैं ,अपने स्कूल के दिनों से ही। वो एक ऐसे UPSC एस्पिरेंट रहे हैं जिनकी आँख की रोशनी उनके स्कूल के दिनों में ही चली गई फिर भी हर नहीं मानी और UPSC 2021 में सातवीं रैंक हासिल की ,और अपनी कमजोरी को कभी भी अपने लक्ष्य के सामने नहीं आने दिया। सम्यक जब अपनी इंटर की पढाई कर रहे थे ,तभी उनकी आँख की रोशनी चली गई। इसलिए उनकी UPSC 2021 का पेपर उनके माता जी और उनके दोस्त के द्वारा लिखा गया।
 

सम्यक यस जैन का उम्र और शिक्षा - UPSC Topper IAS Samyak S Jain Age & Education

UPSC Topper IAS श्रुति शर्मा का उम्र पता नहीं हैं। UPSC Topper IAS सम्यक यस जैन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली से पूरी की किए हैं। उनके बाद वो ग्रेजुएशन(बी.ए.) की पढाई दिल्ली से अंग्रेजी(ऑनर) में पूरी की हैं। इसके बाद वे अंग्रेजी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा(P.G. Diploma) करने के लिए भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) गए। सम्यक ने इसके बाद जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) से अंतरराष्ट्रीय संबंधों में परास्नातक(Post Graduation) किया।

इन्हे भी पढ़े.......

सम्यक यस जैन का परिवार और करियर - UPSC Topper IAS Samyak S Jain family & Career

सम्यक यस जैन दिल्ली से ताल्लुक रखते हैं। इनके माता और पिता जी एयर इंडिया में काम करते हैं। और ये अपनी माता जी के साथ रहते हैं। क्योकि इनके पिता जी पेरिस में तैनात हैं। इसलिए ये दिल्ली में अपनी माता जी के साथ रहते हैं। इनके इस UPSC यात्रा में इनके माता जी और इनके दोस्तों का बहुत योगदान हैं ,क्योकि इनकी UPSC प्रीलिम्स का पेपर इनकी माता जी द्वारा लिखा गया हैं ,और इनके दोस्तों के द्वारा इनका मेन्स का पेपर लिखा गया हें। वो एक PWD कैटेगरी के UPSC एस्पिरेंट थे। इसलिए उनका पेपर उनके माता जी और दोस्तों के द्वारा लिखा गया हैं। मीडिया से बात करते हुए सम्यक बताते हैं की "उन्होंने कहा कि वह ऐसे सहयोगी माता-पिता और दोस्तों को पाकर धन्य हैं"। 

यूपीएससी तैयारी प्रेरणा: जेएनयू - UPSC Preparation Inspiration : JNU

सम्यक ने कहा कि जब वह जेएनयू में थे तो उनके आसपास कई लोग सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। उसके बाद, उन्होंने परीक्षा के बारे में समझा और फिर इसकी तैयारी शुरू कर दी।

दृष्टिबाधित होने के कारण उन्हें परीक्षा में लिखने के लिए एक लेखक की मदद लेनी पड़ी। प्रीलिम्स में, उनकी माँ ने परीक्षा में लिखा, जबकि मुख्य परीक्षा में, उनके एक दोस्त ने पेपर लिखा।

UPSC Topper IAS Samyak S Jain Strategy for clearing UPSC 2021 in Hindi

सम्यक डिजिटल फॉर्मेट में किताबें पढ़ते थे। उन्होंने लॉकडाउन (मार्च 2020) के दौरान यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी, जब उनके पास होम आइसोलेशन के कारण पढ़ाई के लिए बहुत समय था। उनका मानना है कि परीक्षा को पास करने की कुंजी निरंतरता है। वह दिन में कम से कम सात घंटे पढ़ाई करता था  

सम्यक यस जैन - UPSC Topper IAS Samyak S Jain Marks

Rank 7
Mains 838
Personality Test 193
Total Marks 1031
% Markss 50.51%

सम्यक यस जैन के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न - FAQ About IAS Samyak S Jain's

  • UPSC Topper IAS Samya S Jain  कहा से हैं ?
           IAS Topper IAS Samyak S Jain, दिल्ली से हैं। 
  • UPSC Topper IAS Samyak S Jain ने अपनी कोचिंग किस माध्यम से ली थी ?
           IAS Topper IAS Samyak S Jain ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से की हैं। 
  • UPSC Topper IAS Samayk S Jain का वैकल्पिक विषय(Optional Subject) क्या था ?
           UPSC Topper IAS Shruti Sharma का वैकल्पिक विषय(Optional Subject) राजनीति विज्ञान और                     अंतर्राष्ट्रीय संबंध(Political Science & International Relations or PSIR) था। 
  • UPSC Topper IAS Samyak S Jain का कितना रैंक(Rank) था ?
            UPSC Topper IAS Samyak S Jian का AIR 7 था। 

1 Comments

  1. Current affairs is an essential part of UPSC civil service examination. Our Current affairs include issues of national and international importance although it is not mentioned in the syllabus of IAS examination. The questions are asked on recent happenings. Apart from this, if you correlate current affairs with descriptive answers in mains, it will increase the possibility of getting higher scores in the Civil Service exam. Read current affairs for IAS on a daily basis. Make a Vision & make it a regular habit. Fact based current affairs are not asked in the UPSC examination.

    ReplyDelete
Previous Post Next Post