IPS लक्ष्य पांडेय बायोग्राफी हिंदी - IPS Lakshay Pandey Biography in Hindi

दोस्तों आज बात करेंगे देश के सबसे सुन्दर दिखने वाले आईपीएस लक्ष्य पांडेय के बारे में। लक्ष्य पांडेय अपनी स्टाइल और अपने फिटनेस व तेज-तर्रार को को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। और ये सोशल मीडिया पर सक्रिय भी रहते हैं। इनकी सोशल मीडिया अकाउंट पर अच्छी खासी फैन फोल्लोविंग भी हैं। ये वर्तमान में दिल्ली पुलिस में ACP हैं।
IPS लक्ष्य पांडेय बायोग्राफी हिंदी - IPS Lakshay Pandey Biography in Hindi
{tocify} $title={Table of Contents}

लक्ष्य पांडेय संक्षिप्त/IAS Lakshay Pandey Introduction Brief

नाम/Name लक्ष्य पांडेय/Lakshay Pandey
पिता का नाम/Father's name चंद्रप्रकाश पांडेय/Jayant Deshmukh
पिता का व्यवसाय/Father's occupation चीफ फार्मासिस्ट/Chief Pharmacist
माता का नाम/Mother's name भगवती देवी/Sunita Deshmukh
माता का व्यवसाय/Mother's occupation गृहणी/Housewife
जन्मतिथि/Date of Birth अज्ञात/Unknown
जन्मस्थान/Birth Place खनुली ,चौखुटिया ,अल्मोड़ा ,उत्तराखंड/Khanuli, Chaukhutia, Almora, Uttarakhand
उम्र/Age 27 वर्ष/27 Year
हाइट/Height 5'7"
निवास स्थान/Permanent address खनुली ,चौखुटिया ,अल्मोड़ा ,उत्तराखंड/Khanuli, Chaukhutia, Almora, Uttarakhand
वर्तमान पता/Current address दिल्ली/Delhi

लक्ष्य पांडेय बायोग्राफी - IPS Lakshay Pandey Biography

IPS लक्ष्य  पांडेय का जन्म उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया इलाके की गेवाड़ घाटी के गांव खनुली में हुआ था। ये अपनी तेज तर्रार अंदाज़ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। और ये इस समय दिल्ली पुलिस में ACP के पद पर कार्यरत हैं।
 

लक्ष्य पांडेय का उम्र, परिवार और शिक्षा - IPS Lakshay Pandey Age,Family & Education

आईपीएस लक्ष्य पण्डेय का जन्म  उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया इलाके की गेवाड़ घाटी के गांव खनुली में हुआ था। इनके पिता का नाम चंद्र प्रकश पांडेय हैं। जो चीफ फार्मासिस्ट से रिटायर्ड हो गए हैं। और इनकी माता जी का नाम भगवती देवी हैं। आईपीएस लक्ष्य पांडेय के परिवार के लोग जब ये छोटे थे तभी से दिल्ली में शिफ्ट हो गए। इसलिए इनका पूरा बचपन दिल्ली में बिता और वही से ही ये प्रांरभिक और ग्रेजुएशन की शिक्षा ग्रहण किये। और वही पर रह कर तैयारी करने लगे। और अपने चौथे प्रयास में इस मुकाम तक पहुंच गए।।
IPS लक्ष्य पांडेय बायोग्राफी हिंदी - IPS Lakshay Pandey Biography in Hindi

लक्ष्य पांडेय शिक्षा - IPS Lakshay Pandey Education

School Vanyan Tree School & Lodhi Road, New Delhi
B.Tech Guru Gobind Singh Indraprastha University, Delhi
इन्हे भी पढ़े.......

लक्ष्य पांडेय का करियर और पोस्टिंग - IPS Lakshay Pandey Career & Posting

आईपीएस लक्ष्य पांडेय की पोस्टिंग दिल्ली पुलिस में ACP के पद पर हुआ हैं। और ये अपने जीवन में बहुत ही अच्छा करने का प्रयास करते हैं। और एक आदर्श आईपीएस की भांति रहते हैं।

लक्ष्य पांडेय का इंस्टाग्राम अकाउंट -  Lakshay Pandey Instagram Account

IPS लक्ष्य पांडेय के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 247K(2 लाख 47 हज़ार) फॉलोवर्स हैं। और पोस्ट की बात की जाये तो इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 197 पोस्ट हैं। और ये अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर काफ़ी सक्रिय रहते हैं।

देश के सबसे चर्चित महिला आईपीयस  (IPS) ऑफिसर : लक्ष्य पांडेय

IPS लक्ष्य पांडेय देश के सबसे तेज-तर्रार और अपने फिटनेस को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। और इनके सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अच्छा फॉलोवर्स भी हैं।

आईपीएस लक्ष्य पांडेय स्ट्रेटेजी(Strategy)

आईपीएस लक्ष्य पांडेय बताते हैं की यदि आप UPSC की तैयारी कर रहे हैं। तो आप योगा और साथ में फिजिकल वर्क्स(Physical Works) भी करते रहे। और साथ ही आप को 7-8 घंटे की भरपूर नींद लेनी चाहिए। जिससे की आप जब भी पढ़ने बैठे तो आप को तनाव(Strees) जैसा महसूस न हो।
  • आईपीएस लक्ष्य पांडेय बताते हैं की ,यदि आप किसी भी विषय की पढाई कर रहे हो। उस विषय को दो भागों में बाट दे और उस विषय को 15 दिन पढ़े और 15 दिन दोहराये।
  • आईपीएस लक्ष्य पांडेय बताते है की, टेस्ट सीरीज हल को ज्यादा से ज्यादा हल करे।और आप टेस्ट सीरीज के लिए ऑनलाइन कोचिंग में शामिल हो जाये। और आप को ये नहीं सोचना चाहिए की इसमें इतना पैसा लग रहा हैं।

लक्ष्य पांडेय मार्क्स - IPS Lakshay Pandey Marks

Rank 316
Mains 831
Personality Test 151
Total Marks 982
% Markss 48.49%

लक्ष्य पांडेय के पत्नी/गर्लफ्रेंड - IPS Lakshay Pandey Wife/Girlfriend

IPS लक्ष्य पांडेय अभी तक शादी नहीं किये हैं। यानि वह अभी अविवाहित(Unmarried) हैं।

लक्ष्य पांडेय के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न - FAQ About IPS Lakshay Pandey's

  • IPS Lakshay Pandey के पिता का क्या नाम हैं ?
          IPS Lakshay Pandey  के पिता का नाम चंद्र प्रकाश पांडेय(Chandra Prakash Pandey) हैं।
  • IPS Lakshay Pandey का वैकल्पिक विषय(Optional Subject) क्या था।
          IPS Lakshay Pandey  का वैकल्पिक विषय समाजशास्त्र(Sociology) था।
  •  IPS Lakshay Pandey की वर्तमान पोस्टिंग कहा हैं ?
           IPS Lakshay Pandey की की वर्तमान एसीपी (ACP) दिल्ली पुलिस(Delhi Police) के पद हैं।
  • IPS Lakshay Pandey किस बैच से हैं, और उनका रैंक कितना था ?
          IPS lakshay Pandey 2018 बैच(2018 Batch) हैं, और उनकी रैंक 316(316 Rank) था। 

लक्ष्य पांडेय के सोशल मीडिया अकाउंट - IPS Lakshay Pandey Social Media Account

1 Comments

  1. All Study Material For IAS & UPSC in Hindi And English have the same concepts. But the application of concepts makes any book best or worst. You have to select some relevant and effective books for the UPSC exam. Some good books help immensely in the preparation of IAS. choose some good books! So that you can save your time and crack this prestigious exam in minimum attempts scoring good marks. A good IAS preparation IAS Study Material For Students in Hindi & English provides you with a better explanation and coverage of topics.

    ReplyDelete
Previous Post Next Post