IAS अंसार शेख बायोग्राफी हिंदी - IAS Ansar Shaikh Biography in Hindi

दोस्तों आज हम बात करेंगे भारत के सबसे युवा आईएएस अफसर अंसार शेख के बारे में आप लोगो में से बहुत लोग अंसार शेख को जानते होंगे अगर आप नहीं भी जानते हैं। तो चलिए आप को बताते हैं, अंसार शेख कौन हैं। अंसार शेख इंडिया के टॉप आईएएस अफसर तथा एक प्रसिद्ध लेखक भी हैंUPSC Topper Shruti Sharma

अंसार शेख परिचय संक्षिप्त/IAS Ansar Shaikh Introduction Brief

नाम/Name अंसार शेख/Ansar Shaikh
पिता का नाम/Father's name अज्ञात/Unknown
पिता का व्यवसाय/Father's occupation ड्राइवर/Driver
माता का नाम/Mother's name अज्ञात/Unknown
माता का व्यवसाय/Mother's occupation गृहणी & सिलाई का काम/Housewife & Tailoring Work's
जन्मतिथि/Date of Birth 1 जून 1994/1 June 1994
उम्र/Age 28 वर्ष/28 Year
हाइट/Height 5'5"
UPSC रैंक/UPSC Rank तीन सौ इकसठ स्थान/Three hundred sixty-one(361) Rank
निवास स्थान/Permanent address जलना, महाराष्ट्र/Jalna, Maharashtra
वर्तमान पता/Current address कूचबिहार, पश्चिम बंगाल/Cooch Behar,West Bengal

अंसार शेख का बायोग्राफी - IAS Ansar Shaikh Biography

पिता चलाते थे आटो रिक्शा, पैसों की थी किल्लत, रिश्तेदार ‌कहते थे कि पढ़ाई मत करवाओ , फिर 21 साल की उम्र ‌में बने‌ आईएएस अधिकारी जानें अंसार शेख की कहानी। पढ़ने की लगन और जीवन‌ सुधारने की चाह ने अंसार शेख को वह सफलता हासिल कराई जिसकी कामना भारत के अधिकांश युवा करते हैं। यह उनकी कड़ी मेहनत का ही नतीजा है कि अंसार ने अपने पहले ही एटेम्पट में केवल 21 वर्ष की आयु में युपीएससी आईएएस 2015 की परीक्षा पास कर 361वी रैंक हासिल की । आइये जानते हैं इन होनहार अफसर की कहानी। अंसार का जन्म महाराष्ट्र के मराठावाड़ा इलाके के शेलगांव‌ में हुआ। उनके पिता शेलगांव में ही आटो रिक्शा चलाते हैं और  मां शादी में रोटी बनाने का काम करती थीं. एक बार तो उन्हें अपने करीबियों से यह भी सुनने को मिल गया था की तुम यह सब छोड़ दो। लेकिन कहते हैं न जिसमें कुछ करने की ललक होती हैं ,वो कर ही लेता हैं।
 
इन्हे भी पढ़े.......

अंसार शेख का उम्र, परिवार और शिक्षा - IAS Ansar Shaikh Age,Family & Education

जब IAS अंसार शेख UPSC परीक्षा को पास किये थे ,तो इनकी उम्र मात्र 21 वर्ष थी। और वर्तमान समय इनकी उम्र 28 वर्ष हैं। अंसार बताते हैं कि शिक्षा के अभाव के कारण उनकी सभी बहनों की शादी कम उम्र में कर दी गई थी और भाई छठी कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़कर चाचा के गैरेज में काम करने लगा था। अंसार बताते हैं कि जब वह चौथी कक्षा में थे तब रिश्तेदारों ने उनकेे पिता पर पढ़ाई छुड़वाने ‌का दबाव डाला। उनकी बातों से प्रभावित होकर अंसार के पिता उनके स्कूल पहुंचे और ‌शिक्षक से उनकी पढ़ाई रोकने ‌की बात की। लेकिन अंसार के शिक्षक उनकी काबिलियत को‌ पहचानते थे और उन्होंने उनके पिता से कहा ‌की अंसार एक होनहार छात्र हैं और बड़े होकर वह उनके परिवार के लिए जरूर कुछ  अच्छा करेंगे। अंसार के पिता यह बात सुनकर हैरान रह गए और उन्होंने फिर कभी अंसार को पढ़ने से नहीं रोका । कालेज के प्रथम वर्ष में ही अंसार के प्रोफेसर ने उन्हें युपीएससी सिविल सेवा की तैयारी करने की सलाह दी ।इस पर अमल करते हुए अंसार ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई के साथ साथ ही UPSC का कोचिंग लेने का फैसला किया। परन्तु कोचिंग के फीस देने के पैसे उनके पास नहीं थे। उन्होंने कोचिंग के हेड से अपने आर्थिक। स्थिति के बारे में बात ‌की। कोचिंग हेड ने एक ही। मुलाकात में ही अंसार की काबिलियत और आगे बढ़ने की लगन को पहचान लिया। और उनकी आधी फीस।  माफ कर दी। अंसार बताते हैं कि जब वह कोचिंग। क्लास जाते थे तो वहां सभी लोग उनसे उम्र में बड़े थे। जब वह फैकल्टी से कोई टेढ़ा सवाल पूछते थे। तो क्लास के लोग ‌उनका मजाक भी बनाते थे। परन्तु  अंसार ने कभी इस बात को दिल पर‌ नहीं लगाया। उनका ध्यान केवल लक्ष्य पर था। अंसार ने मराथी। मीडियम से 91% अंकों के साथ 12वी पास की। इसके बाद पूणे के जाने माने फर्गुसन कालेज(Fergusson College, Pune) में दाखिला तो मिल गया। उन्होंने पुणे के फर्ग्यूसन कॉलेज से राजनीति विज्ञान में डिग्री हासिल की है। उन्होंने ग्रेजुएशन में 73 फीसदी अंक हासिल किए। परन्तु आगे की फीस भरने के पैसे नहीं थे। ऐसे में उनके छोटे भाई अपने मासिक वेतन से रु 6000 हर महीने अंसार को भेजते थे। अंसार बताते हैं जब उन्होंने कालेज में दाखिला लिया। तब उनके पास केवल एक जोड़ी चप्पल और दो‌‌ जोड़ी कपड़े थे। मराठी मीडियम से पढ़ाई और पिछड़े माहौल में रहने के कारण अंग्रेजी से डरते थे। परन्तु उन्होंने कभी हार नहीं मानी। अंसार का नाम उन चूनिदा आईएएस अधिकारी के लिस्ट में शामिल हैं‌ जिन्होंने 21 की आयु में युपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास की। पर अंसार का यह सफर आसान नहीं था। वह बताते हैं कि किताबे खरीदने के पैसा न होने के कारण अंसार ने दोस्तों के नोट्स और किताबें फोटोकॉपी करा कर पढ़ाई की। वह प्रत्येक दिन 12-14 घंटे पढ़ते थे। वह बताते हैं कि कई बार वड़ा पाव खाकर निकाले। परन्तु उनकी सच्ची लगन और कड़ी मेहनत रंग लाई और उन्होंने 2015 में यूपीएससी सिविल सेवा (UPSC Civil Service) परीक्षा पहले ही एटेम्पट 361वी रैंक के साथ पास की। अंसार हर उस युवा के लिए प्रेरणा हैं। जो आर्थिक स्थिति, पिछड़े समाज और अपने धर्म और जाति को एक कठिनाई के रुप में देखते हैं। अंसार ने ना केवल इन सब मुश्किल परिस्थितियों का  सामना ‌किया। बल्कि अपनी मेहनत और एक्राग्रता से अपना लक्ष्य भी हासिल। किया। 21 वर्ष की आयु में आईएएस बन अंसार ने यह साबित। किया कि यदि आपके अन्दर प्रतिभा है और कुछ कर दिखाने  का जूनून है तो कोई भी आपके हौसले से बड़ी नहीं। अंसार शेख का परिवार कभी बीपीएल श्रेणी (BPL Category) में हुआ करता था। इन्हें अपने पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए एक होटल में वैटर का काम करना पड़ा। इसके अलावा अंसार के मददगारों में इनके खास दोस्त मुकुन्द और दिल्ली के एनजीओ जकात फाउंडेशन आफ का नाम भी शामिल हैं।

इन्हे भी पढ़े.......

अंसार शेख का करियर और पोस्टिंग - IAS Ansar Shaikh Career & Posting

IAS अंसार अहमद शेख पश्चिम बंगाल काडर(West Bengal Cadre) के‌‌ आईएएस अधिकारी हैं। वर्ष 2016 में इनकी पहली पोस्टिंग पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में बतौर एसडीओ ‌के रूप ‌मे मिली। वर्तमान समय में अपर जिलाधिकारी, कूचबिहार(Additional District Magistrate, Cooch Behar) हैं।  और एक आईएएस अफसर के साथ ये एक सफ़ल लेखक भी हैं। और अपने सिविल सर्वेंट करियर को अच्छे से निर्वहन कर रहे हैं। 

अंसार शेख की किताब -  Book by Ansar Sheikh

IAS अंसार शेख ने 1 जनवरी 2017 को अपनी किताब UPSC Mi Ani Tumhi को बाजार में विक्री हेतु उपलब्ध कराया। इस बुक को आप अमेज़न(Amazon) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीद सकते हैं।
IAS अंसार शेख बायोग्राफी हिंदी - IAS Ansar Shaikh Biography in Hindi

भारत के सबसे नवजवान और युवा आईएएस (I.A.S.) ऑफिसर

IAS अंसार शेख भारत के सबसे युवा और नवजवान अफसर हैं। ये मात्र 21 वर्ष की आयु में ही UPSC जैसे कठिन पेपर को निकाल दिए थे।

अंसार शेख लव अफेयर और पत्नी - Ansar Shaikh Love Affair & Wife

कई रिपोर्ट्स के मुताबिक ,यह पता चला है। कि अंसार ने बैजा अंसारी नाम की लड़की से शादी की हैं, जो आईएएस अधिकारी हैं। लेकिन कई रिपोर्टों ने इस ख़बर को ग़लत बताया‌ है और सभी को बता दिया गया है कि‌ अंसार अभी भी अविवाहित है। और बैजा उनकी ‌प्रेमिका है , और दोनों एक स्वस्थ और शुद्ध संबंध सांझा करते है .
IAS अंसार शेख बायोग्राफी हिंदी - IAS Ansar Shaikh Biography in Hindi

अंसार शेख मार्क्स - IAS Ansar Shaikh Marks

Rank 361
Mains 693
Personality Test 199
Total Marks 892
% Markss 44.04%

अंसार शेख  के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न - FAQ About IAS Ansar Shaikh's

  • IAS Ansar Shaikh महाराष्ट्र के किस जिले से हैं ?
           IAS Ansar Shaikh,महाराष्ट्र के जालना जिले से हैं। 
  • IAS Ansar Shaikh का वैकल्पिक विषय(Optional Subject) क्या था ? 
           IAS Ansar Shaikh का वैकल्पिक विषय(Optional Subject) राजनीतिशास्त्र था।
  • IAS Ansar Shaikh का कितना रैंक(Rank) था ?
           IAS Ansar Shaikh का AIR 361 था। 

अंसार शेख  के सोशल मीडिया अकाउंट - IAS Ansar Shaikh Social Media Account

 

1 Comments

  1. Before the pandemic, the aspirants of the UPSC Civil Services examination relied on traditional classroom coaching institutes to prepare themselves for the exam. However, educational institutions were banned due to the Corona pandemic. So Youth Destination is Introducing The Best Online Classes For UPSC Aspirant Because Teaching and supplies of materials were restricted in the classroom.

    ReplyDelete
Previous Post Next Post