UPSC Topper IAS ऐश्वर्य वर्मा बायोग्राफी हिंदी - UPSC Topper IAS Aishwarya Verma Biography in Hindi

दोस्तों आज हम बात करेंगे UPSC टॉपर IAS ऐश्वर्य वर्मा के बारे में। UPSC 2021 के टॉप पर तीन लड़कियों का नाम था जिनका नाम क्रमशः श्रुति शर्मा ,अंकिता अग्रवाल ,गामिनी सिंगला हैं। और चौथे स्थान पर ऐश्वर्य वर्मा का नाम था। लेकिन इस बार के रिजल्ट में लड़कियों ने अपनी एक अच्छी स्थान हासिल की थी। IAS ऐश्वर्य वर्मा का AIR 4 हैं। UPSC Topper Shruti Sharma

ऐश्वर्य वर्मा परिचय संक्षिप्त/Aishwarya Verma Introduction Brief

नाम/Name ऐश्वर्य वर्मा/Aishwarya Verma
पिता का नाम/Father's name अज्ञात/Unknown
पिता का व्यवसाय/Father's occupation बैंकर(बैंक ऑफ़ बरोदा)/Banker(Bank of Baroda)
माता का नाम/Mother's name अज्ञात/Unknown
माता का व्यवसाय/Mother's occupation गृहणी/Housewife
जन्मतिथि/Date of Birth अज्ञात/Unknown
उम्र/Age 26 वर्ष/26 Year
हाइट/Height 5'6"
UPSC रैंक/UPSC Rank चौथा स्थान/Fourth Rank
निवास स्थान/Permanent address उज्जैन ,मध्य प्रदेश/Ujjain ,Madhya Pradesh
वर्तमान पता/Current address उज्जैन ,मध्य प्रदेश/Ujjain ,Madhya Pradesh

ऐश्वर्य वर्मा का बायोग्राफी - UPSC Topper IAS Aishwarya Verma Biography 

UPSC Topper IAS ऐश्वर्य वर्मा ,मध्य प्रदेश के उज्जैन से ताल्लुक रखते हैं। इनका प्रांरभिक शिक्षा उज्जैन के स्कूल से पूरी हुई हैं। लेकिन इनके पिता जी एक बैंक कर्मचारी हैं ,जिसके कारण इन्हे उज्जैन छोड़ कर जाना पड़ा।और इनके पिता का ट्रांसफर उत्तराखंड में हो गया था। UPSC की तैयारी ऐश्वर्य दिल्ली से की हैं , लेकिन COVID-19 में जब चारों तरफ पाबन्दी लगा दी गई थी तो ऐश्वर्य वर्मा को घर आकर तैयारी करना पड़ा और वो घर से ही पढ़कर UPSC 2021 रिजल्ट में अपनी एक अच्छी स्थान बना पाए थे। 
 

ऐश्वर्य वर्मा का उम्र और शिक्षा - UPSC Topper IAS Aishwarya Verma Age & Education

UPSC Topper IAS ऐश्वर्य वर्मा के उम्र का पता नहीं ,लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इनकी उम्र 26 वर्ष हैं। ऐश्वर्य वर्मा ने अपनी प्राइमरी शिक्षा मध्य प्रदेश के उज्जैन से पूरी की थी और आगे की शिक्षा उत्तराखंड से पूरी की थी। क्योकि इनके पिता एक बैंक कर्मचारी थे ,इसलिए उनका ट्रांसफर उत्तराखंड में हो गया और ये अपनी शिक्षा उत्तराखंड से पूरी किये थे। और अपनी ग्रेजुएशन की पढाई भी उत्तराखंड के प्रसिद्ध विश्वविद्यालय जी बी पंत कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय(G. B. Pant University of Agriculture and Technology) से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग(Electrical Engineering) की हैं।

इन्हे भी पढ़े.......

ऐश्वर्य वर्मा का परिवार और करियर - UPSC Topper IAS Aishwarya Verma family & Career

ऐश्वर्य वर्मा मूलरूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन के रहने वाले हैं। इनके पिता का नाम पता नहीं लेकिन इनके पिता एक बैंक कर्मचारी थे। जो बैंक ऑफ़ बरोदा में कार्यरत थे। और इनकी माता का नाम पता नहीं। इनकी माता जी गृहणी थी। ऐश्वर्य वर्मा एक अच्छे सिविल सर्वेंट बनना चाहते हैं। और एक अच्छे सिविल सर्वेंट बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं।  

UPSC Topper IAS Aishwarya Verma Strategy for clearing UPSC 2021 in Hindi

ऐश्वर्य वर्मा बताते हैं की UPSC Syllabus बहुत बड़ा हैं। इसलिए आप को UPSC Syllabus को पार्ट वाइज(Part-Wise) करके पढ़ना चाहिए। क्योकि इससे आप syllabus को पूरा पढ़ने में दिक्कत नहीं आएगी। और आप इसे बहुत ही आसानी से पढ़ सकते हैं। ऐश्वर्य वर्मा ने यह भी बताया की मुझे चेस और क्रिकेट खेलना पसंद हैं। और वो इन खेल को खेलने के लिए पढाई के बीच से समय निकाल लिया करते थे। और वो कहते हैं की इससे आप की पढाई पर दबाव कम होता हैं। और आप की पढाई पर फोकस बनी रहती हैं। 

ऐश्वर्य वर्मा मार्क्स - UPSC Topper IAS Aishwarya Verma Marks

Rank 4
Mains 860
Personality Test 179
Total Marks 1039
% Markss 51.31%

ऐश्वर्य वर्मा के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न - FAQ About IAS Aishwarya Verma's

  • UPSC Topper IAS Aishwarya Verma  मध्य प्रदेश के किस जिले से हैं ?
           IAS Topper IAS Shruti Sharma,उत्तर प्रदेश के उज्जैन जिले के से हैं। 
  • UPSC Topper IAS Shruti Sharma ने अपनी कोचिंग किस माध्यम से ली थी ?
           IAS Topper Shruti Sharma ने अपनी कोचिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से ली थी।
  • UPSC Topper IAS Shruti Sharma का वैकल्पिक विषय(Optional Subject) क्या था ?
           UPSC Topper IAS Shruti Sharma का वैकल्पिक विषय(Optional Subject)  हिंदी साहित्य( Hindi Literature) था। 
  • UPSC Topper IAS Shruti Sharma का कितना रैंक(Rank) था ?
            UPSC Topper IAS Shruti Sharma का AIR 4 था। 
  • IAS Aishwarya Verma ने कितने Attempt दिए थे। 
             IAS Aishwarya Verma ने कुल 4 Attempt दिये थे। और चौथे attempt में सफलता हाथ लगी थी। 

    1 Comments

    1. Current affairs have become more important for the prelims exam in UPSC. You have to leave no stone unturned guys!! Cover up all the areas from where the current affairs question can be framed relevant to the civil service exam. Current affairs quiz will help you to face the general studies paper-1 of UPSC. The civil service’s current affairs questions mostly are based on ‘The Hindu’, ‘PIB’ and ‘Indian express’. The daily current affairs quiz generally comprises ten questions. Daily current affairs and the related subjects of civil service are the main topics of focus in these quizzes.

      ReplyDelete
    Previous Post Next Post