UPSC Topper IAS श्रुति शर्मा बायोग्राफी हिंदी - UPSC Topper Shruti Sharma Biography in Hindi

दोस्तों UPSC 2021 का रिजल्ट आया और इस बार टॉपर में तीन लड़किया है। और आज हम UPSC 2021 टॉपर श्रुति शर्मा के बारे में बात करेंगे। श्रुति शर्मा का AIR 1 था। दोस्तों श्रुति शर्मा की माँ और नानी बताती है की श्रुति अपने स्कूल के दिनों से ही टॉपर रहीं हैं। श्रुति काफी होनहार छात्रा रही हैं। श्रुति शर्मा का UPSC 2021 में प्रथम स्थान था। UPSC Topper Shruti Sharma

श्रुति शर्मा परिचय संक्षिप्त/Shruti Sharma Introduction Brief

नाम/Name श्रुति शर्मा/Shruti Sharma
पिता का नाम/Father's name सुनीलदत्त शर्मा/Sunil Dutt Sharma
पिता का व्यवसाय/Father's occupation आर्किटेक्टर/Architector
माता का नाम/Mother's name रचना शर्मा/Rachna Sharma
माता का व्यवसाय/Mother's occupation भूतपूर्व शिक्षिका/Former Teacher
जन्मतिथि/Date of Birth अज्ञात/Unknown
उम्र/Age 26 वर्ष/26 Year
हाइट/Height 5'5"
UPSC रैंक/UPSC Rank प्रथम स्थान/First Rank
निवास स्थान/Permanent address बिजनौर,उत्तर प्रदेश/Bijor,Uttar Pradesh
वर्तमान पता/Current address दिल्ली/Delhi

श्रुति शर्मा का बायोग्राफी - UPSC Topper IAS Shruti Sharma Biography 

UPSC Topper IAS श्रुति शर्मा ,उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के धामपुर से ताल्लुक रखती हैं। श्रुति का परिवार दिल्ली में ही रहता हैं। श्रुति अपने स्कूल के दिनों से ही काफी होनहार और एक टॉपर छात्रा थी। श्रुति शर्मा एक बहुत ही होनहार और टॉपर छात्रा थी ही ,वो एक बहुत मेहनती UPSC एस्पिरैंट भी थी। जिसके कारण ही श्रुति शर्मा ने UPSC-2021 में शीर्ष स्थान पर थी।
 
इन्हे भी पढ़े.......

श्रुति शर्मा का उम्र और शिक्षा - UPSC Topper IAS Shruti Sharma Age & Education

UPSC Topper IAS श्रुति शर्मा का उम्र पता नहीं हैं। श्रुति शर्मा अपनी 5वी तक की पढाई दिल्ली के प्रसिद्ध स्कूल कैंब्रिज प्राइमरी स्कूल(Cambridge Primary School) से की हैं , और अपनी आगे की पढाई यानी 6 वी से 12 वी (6 th  to 12 th ) तक की पढाई सरदार पटेल विद्यालय(Sardar Patel Vidalay) से की हैं। और अपनी ग्रेजुएशन यानी स्नातक(Graduation) की पढाई दिल्ली यूनिवर्सिटी(Delhi  University) से एफिलिएटेड कॉलेज(Affiliated College) सेंट स्टेफेन कॉलेज(St. Stephen's College) से पूरी की हैं। और वो अभी जामिया मिलिया इस्लामिया(Jamia Millia Islamia) से पोस्ट ग्रेजुएशन(Post Graduation) कर रही थी।

इन्हे भी पढ़े.......

श्रुति शर्मा का परिवार और करियर - UPSC Topper IAS Shruti Sharma family & Career

श्रुति शर्मा का परिवार बिजनौर के धामपुर से ताल्लुक रखता हैं। श्रुति शर्मा के पिता का नाम सुनील दत्त शर्मा हैं। जो एक आर्किटेक्टर और एक कंस्ट्रक्शन कंसल्टेंसी को चलाते हैं। और श्रुति की माता का नाम रचना शर्मा हैं। जो एक भूत पूर्व शिक्षिका हैं। श्रुति शर्मा के परिवार में एक इनका भाई भी हैं जो क्रिकेटर हैं। वह उत्तर प्रदेश के अंडर -25 (U-25) से खेलते हैं।
श्रुति शर्मा अब अपने जीवन में अच्छी सिविल सर्वेंट बनना चाहती हैं और समाज में एक अच्छा सन्देश देना चाहती हैं जिससे लोगों के बीच में एक अच्छा सन्देश जाए और लोग अपनी बेटी को आगे बढ़ा सके। 

UPSC Topper IAS Shruti Sharma Strategy for clearing UPSC 2021 in Hindi

श्रुति शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया की आप कितने घंटे पढ़ते हो यह मायने नहीं रखता ,मायने यह रखता हैं की आप जितना देर दे रहे हो उतना देर में आप ने क्या सीखा। 
श्रुति शर्मा ने यह बताया था की मार्किट में उपलब्ध सामग्री का कुछ सीमित भाग ही लेकर अपनी तैयारी करनी चाहिए ,क्योकि मार्किट में तो सामग्री की कमी हैं नहीं और यदि हम सीमित भाग से तैयारी ना करे तो हम इधर -उधर भटक जायेगे। 
श्रुति शर्मा ने यह भी बताया की , मैं सोशल मीडिया का उपयोग तो करती थी लेकिन एक Displine के साथ। यानी एक निश्चित समय के अनुसार। 

श्रुति शर्मा मार्क्स - UPSC Topper IAS Shruti Sharma Marks

Rank 1
Mains 932
Personality Test 173
Total Marks 1105
% Markss 54.57%

श्रुति शर्मा के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न - FAQ About IAS Shruti Sharma's

  • UPSC Topper IAS Shruti Sharma उत्तर प्रदेश के किस जिले से हैं ?
           IAS Topper IAS Shruti Sharma,उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के धामपुर से हैं। 
  • UPSC Topper IAS Shruti Sharma ने अपनी कोचिंग किस माध्यम से ली थी ?
           IAS Topper Shruti Sharma ने अपनी कोचिंग जामिया के आवासीय माध्यम से ली थी। और वो             
           ऑफलाइन  कोचिंग ली थी।
  • UPSC Topper IAS Shruti Sharma का वैकल्पिक विषय(Optional Subject) क्या था ?
           UPSC Topper IAS Shruti Sharma का वैकल्पिक विषय(Optional Subject) इतिहास(History) था। 
  • UPSC Topper IAS Shruti Sharma का कितना रैंक(Rank) था ?
            UPSC Topper IAS Shruti Sharma का AIR 1 था।

आईएएस श्रुति शर्मा के बारे में अज्ञात तथ्य

  • जामिया के आवासीय कोचिंग सेंटर से पढ़ाई कर श्रुति ने यूपीएससी की तैयारी की थी।
  • इंटरव्यू में कम अंक आने के बावजूद श्रुति ने यूपीएससी में टॉप किया। वहीं श्रुति ने 932 अंक हासिल किए हैं,लिखित परीक्षा में और साक्षात्कार में 173,।
  • श्रुति शर्मा ने सेंट स्टीफेंस कॉलेज से इतिहास की पढ़ाई की और मास्टर्स के लिए जेएनयू में दाखिला लिया पढ़ाई की, लेकिन मास्टर कोर्स पूरा नहीं कर सके। इससे पहले भी श्रुति ने इसकी तैयारी करने की योजना बनाई थी।

1 Comments

  1. Yojana magazine pdf is a popular magazine in Hindi. It is published by the Government of India. In this magazine we can see the Government’s perspective on every current issue. Yojana Magazine provides detailed data and analysis for the current issues. It can help you write answers for the UPSC Mains Exam. Yojana magazine covers general studies syllabus in a very good amount. It also covers government initiatives and newly launched schemes. Yojana Magazine helps to understand the depth of various socio-economic issues. You can download yojana magazine pdf or app. It provides you with both Hindi and English versions completely free. Many successful UPSC aspirants recommend this magazine. You can download the soft copy of Yojana Magazine by using this app.

    ReplyDelete
Previous Post Next Post