फीफा विश्वकप (FIFA World Cup) के बारे में रोचक और दिलचस्प जानकारी - Jano Hindi Main

दोस्तों आज हम करेंगे फीफा विश्वकप (FIFA World Cup) के बारे में रोचक और दिलचस्प जानकारी फीफा विश्व कप दुनिया का सबसे महंगा फुटबॉल विश्व कप हैं।

फीफा विश्वकप (FIFA World Cup) के बारे में रोचक और दिलचस्प जानकारी - Jano Hindi Main
{tocify} $title={Table of Contents}

फीफा विश्व कप(FIFA World Cup)

फीफा विश्व कप एक इंटरनेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता हैं। इसका आयोजन सर्वप्रथम सन 1930 में उरूग्वे नामक देश में हुआ था। उसके बाद से हर 4 वर्षों पर फीफा विश्व कप का आयोजन किया जाता हैं। और हर 4 वर्षो के बाद इसे अलग-अलग देश इसका संचालन करते हैं। और इसे फीफा एसोसिएशन के द्वारा संचालित किया जाता हैं। फीफा एसोसिएशन की स्थापना पेरिस में 21 मई 1904 को की गई थी, जिसका मुख्यालय स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख शहर में है। फीफा एसोसिएशन में लगभग विश्व के सभी विकसित देश भाग लेते हैं। इस साल यानि 2022 में हो रहे फीफा विश्व कप में 32 देशों ने हिस्सा लिया हैं। फीफा विश्व कप 2022 नवंबर 21 से शुरू हो रहा हैं और दिसंबर 22 तक चलेगा। यह 22 वा विश्व कप हैं। जो क़तर देश में आयोजित किया जा रहा हैं।

इन्हें भी पढ़ें.........

फीफा विश्व कप के बारे में रोचक और दिलचस्प जानकारी

  1. भारत ने सन 1950 में फीफा विश्व कप से अपना नाम वापस ले लिया क्योकि फीफा के नियमानुसार खिलाडी को जूता पहनकर खेलना होता हैं। परतु भारत के लोग नंगे पैर खेलने की आदत थी।
  2. फीफा विश्व कप को दो बार मैक्सिको-70 और मैक्सिको-86 ने आयोजित किया हैं।
  3. साल 1966 में विश्व कप ट्रॉफी की चोरी हो गई थी। और इसे एक कुत्ते ने ढूढ़ा था। और इसे इग्लैंड में आयोजित किया गया था।
  4. ओलिवर काहन एक ऐसे गोलकीपर हैं जिन्हें फीफा विश्व कप में गोल्डन बॉल ट्रॉफी से नवाजा गया था। जो जर्मन के मशहूर फुटबॉल खिलाडी हैं।
  5. फीफा विश्व कप में सबसे अधिक उम्र के स्पेनिश फुटबॉल खिलाड़ी रोज़र थे। जो 42 वर्ष की उम्र में फुटबॉल विश्व कप में खेले थे और गोल किए थे।
  6. क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक ऐसे पुर्तग़ाली फुटबॉल खिलाडी हैं जिन्होंने फीफा विश्व कप में सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड बनाया है। इन्होंने विश्व कप में कुल 15 गोल किए हैं।
  7. फीफा एसोसिएशन कभी नहीं चाहता की उनके खिलाडी बिना टी-शर्ट के दिखे। और इसके लिए फीफा एसोसिएशन ने 1986 में टी-शर्ट उतरने पर बैन कर दिया हैं।
  8. जुलाई 1950 में आयोजित फीफा विश्व कप में सबसे ज्यादा दर्शक फीफा विश्व कप को देखने आये थे। जो उम्मीद की जा की 2022 में आयोजित फीफा विश्व कप में यह रिकॉर्ड टूट जायेगा।
  9. आयरलैंड के फुटबॉल खिलाडी नार्मन व्हिटेसिड ने फीफा विश्व कप में मात्र 17 वर्ष की उम्र में ही फुटबॉल खेलने लगे। वो फीफा विश्व कप में सबसे कम उम्र के खेलने वाले खिलाडी थे।
  10. दुनिया के लगभग 200 देश फीफा विश्व कप खेलते हैं। और लेकिन अब तक सिर्फ 8 टीमों ने और 6 मेजबान टीमों ने फीफा विश्व कप को जीता है। सबसे ज्यादा जीत ब्राजील की टीम ने की है। 

फीफा विश्व कप -2022 के बारे में रोचक जानकारी

इस बार फीफा-2022 क़तर देश में आयोजित किया जा रहा हैं। फीफा विश्व कप इस साल का कई वजहों से महत्वपूर्व हैं।
  • पहली बार शीत ऋतु में फीफा विश्व कप आयोजित किया जा रहा हैं। इससे पहले यह ग्रीष्म ऋतु में आयोजित किया जाता रहा हैं।
  • आशा की जा रही हैं की इस बार फीफा विश्व कप 2022 में रिकॉर्ड तोड़ दर्शक आएंगे।
  • फीफा-2022 सबसे महगे विश्व कप में से एक हैं।
  • फीफा विश्व कप 2022 के लिए सबसे कम स्टेडियम बनाए गए हैं।
इन्हें भी पढ़ें........

निष्कर्ष - Conclusion

अगर आप को फीफा विश्वकप (FIFA World Cup) के बारे में रोचक और दिलचस्प जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अवश्य साझा करें।

1 Comments

  1. Youth Destination is a well-known IAS coaching institute in Mukherjee Nagar, Delhi. Therefore Our primary goal is to shape up the career of candidates by recognizing their skills and also helping them to achieve their dreams. The Covid epidemic has affected the lives of common people across the country. In this pandemic period, we have to survive with limited resources. Therefore, Youth Destination has launched a social initiative to assist UPSC candidates in their civil service preparation. We offer a free UPSC scholarship for this exam for the candidates who don’t have access to the right coaching. This IAS scholarship program is based on these criteria.

    ReplyDelete
Previous Post Next Post