UPSC Topper IAS इशिता राठी बायोग्राफी हिंदी - UPSC Topper IAS Ishita Rathi Biography in Hindi

दोस्तों जब से UPSC 2021 का रिजल्ट आया हैं तब से लड़कियों का पलड़ा भारी बना हुआ है। आज हम बात करेंगे IAS इशिता राठी के बारे में जिनका आठवा रैंक था। इस बार के रिजल्ट में , इससे पहले भी हम IAS श्रुति शर्मा ,आईएएस गामिनी सिंगला और आईएएस अंकिता अग्रवाल के बारे में बात कर चुके हैं। आज हम इस सीरीज में आईएएस इशिता राठी  के बारे में बात करेंगे।  UPSC IAS Ishita Rathi Biography in Hindi

IAS इशिता राठी परिचय संक्षिप्त/IAS Ishita Rathi Introduction Brief

नाम/Name इशिता राठी/Ishita Rathi
पिता का नाम/Father's name आईयस राठी/IS Rathi
पिता का व्यवसाय/Father's occupation हेड कांस्टेबल, दिल्ली पुलिस/Head Constable,Delhi Police
माता का नाम/Mother's name मीनाक्षी राठी/Meenakshi Rathi
माता का व्यवसाय/Mother's occupation एयसआई, दिल्ली पुलिस/ASI(Assistant Sub Inspector) Delhi Police
जन्मतिथि/Date of Birth Unknown/अज्ञात
उम्र/Age 26 वर्ष/26 Year
हाइट/Height 5'6"
UPSC रैंक/UPSC Rank आठवां रैंक/Eight Rank
निवास स्थान/Permanent address बागपत ,उत्तर प्रदेश/Baghpat, Uttar Pradesh
वर्तमान पता/Current address दिल्ली ,दिल्ली/Delhi ,Delhi

IAS इशिता राठी का बायोग्राफी - UPSC Topper IAS Ishita Rathi Biography 

UPSC Topper  IAS इशिता राठी उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से ताल्लुक रखती हैं। लेकिन इनके माता-पिता दिल्ली पुलिस में कार्यरत हैं ,इसलिए इन्हे भी दिल्ली में रहकर अपनी प्रारभिक शिक्षा ग्रहण की हैं। आईएएस इशिता राठी ने अपने तीसरे प्रयास में आठवीं रैंक हासिल की हैं। इससे पहले भी वो दो एटेम्पट दे चुकी हैं परतुं सफलता हाथ नहीं लगी हैं। और अपने तीसरे प्रयास में सफलता हासिल की हैं। और हासिल ही नहीं बल्कि टॉप 10 में अपनी स्थान भी पक्की की हैं। IAS इशिता राठी का AIR 8 रैंक था।

IAS इशिता राठी का उम्र और शिक्षा - UPSC Topper IAS Ishita Rathi Age & Education

UPSC Topper IAS इशिता राठी की वर्तमान उम्र 26 साल हैं। IAS इशिता राठी की शुरुआती पढाई डीएवी पब्लिक स्कूल बसंत कुंज,दिल्ली से पूरी की हैं। और अपनी ग्रेजुएशन की शिक्षा दिल्ली यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड कॉलेज,लेडी श्रीराम कॉलेज से इकोनॉमिक्स आनर्स (Economics Honours) की हैं। और अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन की शिक्षा चेन्नई तमिलनाडू के मद्रास स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से पूरी  हैं।

इन्हे भी पढ़े.......

IAS इशिता राठी का परिवार और करियर - UPSC Topper IAS Ishita Rathi family & Career

IAS इशिता राठी मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से ताल्लुक रखने वाली हैं। IAS इशिता राठी के पिता दिल्ली पुलिस में हेड कॉस्टेबल हैं। जिनका नाम आईयस राठी हैं। और वो दिल्ली में पोस्टेड हैं। और इनकी माता का नाम मीनाक्षी राठी हैं। जो दिल्ली पुलिस में एयसआई(ASI) के पद पर कार्यरत हैं। और वो भी दिल्ली में ही रहती हैं। इसलिए इनका बचपन दिल्ली में ही  बिता हैं । वो एक अच्छी सिविल सर्वेंट बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं। उन्हें एक अच्छा सिविल सर्वेंट बनने का प्ररेणा उनके माता व पिता से मिला हैं। 
UPSC IAS Ishita Rathi Biography in Hindi 

UPSC Topper IAS Ishita Rathi Strategy for clearing UPSC 2021 in Hindi

IAS इशिता राठी बताती हैं की में UPSC टॉपर की बुकलिस्ट और उनके ब्लॉग को फॉलो करती थी। और में अपने ऑप्शनल के लिए विभास सर के वीडियो और कोर्स से पूरी की , और अपनी प्रीलिम्स के लिए टॉप लेखक की बुक को ज्यादे से ज्यादे प्रेफरेंस दी हैं। और वो कहती हैं की में ज्यादे से ज्यादे मॉक टेस्ट देती थी।

IAS इशिता राठी मार्क्स - UPSC Topper IAS Ishita Rathi Marks

Rank 8
Mains 862
Personality Test 168
Total Marks 1030
% Markss 50.86%

IAS इशिता राठी के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न - FAQ About IAS Ishita Rathi's

  • UPSC Topper IAS Ishita Rathi  उत्तर प्रदेश के किस जिले से हैं ?
           IAS Topper IAS Ishita Rathi, उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से हैं। 
  • UPSC Topper IAS Ishita Rathi ने अपनी कोचिंग किस माध्यम से ली थी ?
           IAS Topper Ishita Rathi ने अपनी कोचिंग ऑनलाइन ऑफलाइन और सेल्फ स्टडी माध्यम  पूरी की है।
  • UPSC Topper IAS Gamini Singla का वैकल्पिक विषय(Optional Subject) क्या था ?
           UPSC Topper IAS Ishita Rathi का वैकल्पिक विषय(Optional Subject) अर्थशास्त्र (Economics) था। 
  • UPSC Topper IAS Ishita Rathi का कितना रैंक(Rank) था ?
            UPSC Topper IAS Ishita Rathi का AIR 8 था। 

1 Comments

  1. Youth Destination Is One of The Best UPSC Coaching in English medium (In This Pandemic Don’t waste your time its time to make opportunity and Learn as Much As you can Without wasting your time. So Apply Now For Best UPSC Coaching in English Medium Or For Hindi Medium By Giving your Details Down Below (Fill Out Form) So that We can Contact you Regarding your Classes And Class Scheduling.

    ReplyDelete
Previous Post Next Post