IAS रवि कुमार सिहाग बायोग्राफी हिंदी - IAS Ravi Kumar Sihag Biography in Hindi

दोस्तों आज हम बात करेंगे हिंदी माध्यम से टॉपर रवि कुमार सिहाग के बारे में। ये हिंदी माध्यम से अपनी टॉप 20 मे जगह बना पाए थे। इनकी रैंक 18 आई थी। और ये इनका चौथा एटेम्पट था। और इनकी फैन फोल्लोविंग सोशल मीडिया पर काफी ज्यादे हैं। इससे पहले भी हम अपनी पोस्ट में दीपक रावत ,श्रुति शर्मा और गामिनी सिंगला के बारे में बात कर चुके हैं।
IAS रवि कुमार सिहाग बायोग्राफी हिंदी - IAS Ravi Kumar Sihag Biography in Hindi

रवि कुमार सिहाग संक्षिप्त/IAS Ravi Kumar Sihag Introduction Brief

नाम/Name रवि कुमार सिहाग/Ravi Kumar Sihag
पिता का नाम/Father's name राम कुमार सिहाग/Ram Kumar Sihag
पिता का व्यवसाय/Father's occupation किसान/Former
माता का नाम/Mother's name अज्ञात/Unknown
माता का व्यवसाय/Mother's occupation अज्ञात/Unknown
वैवाहिक स्थिति/Marital Status अवैवाहिक/Unmarried
जन्मतिथि/Date of Birth 13 जुलाई 1995/13 July 1995
जन्मस्थान/Birth Place श्रीगंगापुर ,राजस्थान/Shrigangapur ,Rajsthan
उम्र/Age 26 वर्ष/26 Year
हाइट/Height 5'7"
वर्तमान पोस्टिंग/Current Posting आईडीएयस(पी) /IDAS(P)
निवास स्थान/Permanent address श्रीगंगापुर ,राजस्थान/Shrigangapur ,Rajsthan
वर्तमान पता/Current address दिल्ली ,दिल्ली/Delhi ,Delhi

रवि कुमार सिहाग बायोग्राफी - IAS Ravi Kumar Sihag Biography

IAS रवि कुमार सिहाग का जन्म 13 जुलाई 1995 को श्रीगंगानगर ,राजस्थान में हुआ था। IAS रवि कुमार सिहाग  रैंक और माध्यम लेकर चर्चा में बने रहते हैं। अभी इन्हे हाल में राजस्थान कैडर मिला हैं। और इन्हे IAS की पोस्ट मिली हैं।
 

रवि कुमार सिहाग का उम्र, परिवार और शिक्षा - IAS Ravi Kumar Sihag Age,Family & Education

IAS रवि कुमार सिहाग का जन्म 13 जुलाई 1995 को श्रीगंगानगर राजस्थान में हुआ था। इस हिसाब से इनकी वर्तमान उम्र 26 वर्ष हैं। आईएएस रवि कुमार सिहाग एक मध्यम छात्र रहे हैं ,अपनी स्कूल  दिनों से। आईएएस रवि कुमार सिहाग एक पिता  नाम राम कुमार सिहाग था। जो एक किसान थे  ये अपने पिता के साथ उनका हाथ बताया करते थे। ये एक माध्यम वर्गीय परिवार  ताल्लुक रखते थे। इसलिए इनका बचपन संघर्षो से भरा रहा। और ये अपने पिता जी के साथ अपने खेतों में काम किया करते थे। और अपनी स्कूलिंग(Schooling) की शिक्षा ऐसे ही जारी रखी। और ये अपनी प्रांरभिक शिक्षा न्यू होप स्कूल ,श्री विजयनगर ,राजस्थान(New Hope School ,Shri Vijaynagar) से पूरी और ग्रेजुएशन की शिक्षा श्रीगंगानगर पूरी की और ये बी.ए.(B.A) किये।और ये फिर एसएससी की तैयारी करने लगे और ये एसएससी की परीक्षा भी पास की लेकिन तब तक इन्हे UPSC के बारे में पता चल गया था इसलिए ये UPSC की तैयारी करने लगे और अपनी मनपसद सर्विस लिए।
IAS रवि कुमार सिहाग बायोग्राफी हिंदी - IAS Ravi Kumar Sihag Biography in Hindi
IAS रवि कुमार सिहाग बायोग्राफी हिंदी - IAS Ravi Kumar Sihag Biography in Hindi

रवि कुमार सिहाग शिक्षा - IAS Ravi Kumar Sihag Education

School New Hope Model Sr Sec School& Vijainagar, Rajasthan
B.A.(Bachelor of Arts)
इन्हे भी पढ़े.......

रवि कुमार सिहाग का करियर और पोस्टिंग - IAS Ravi Kumar Sihag Career & Posting

IAS रवि कुमार सिहाग को सर्विस तो अल्लोवेशन हो गई हैं और इन्हे आईएएस की पोस्टिंग मिली हैं। और इन्हे राजस्थान कैडर मिला हैं।

रवि कुमार सिहाग का इंस्टाग्राम अकाउंट -  Ravi Kumar Sihag Instagram Account

IAS रवि कुमार सिहाग के इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगभग 267K(2 लाख 67 हजार) फोल्लोवेर्स है। इनके इंस्टाग्राम पर लगभग 54 पोस्ट हैं।

हिंदी माध्यम से टॉपर : रवि कुमार सिहाग

आईएएस रवि कुमार सिहाग देश के ऐसे आईएएस अफसर हैं जो हिंदी माध्यम से एक अच्छा रैंक ला सके। और टॉप 20 में अपनी जगह बना पाए।

UPSC प्रोफाइल : रवि कुमार सिहाग

First Attempt 2018 AIR-377
Second Attempt 2019 AIR-317
Third Attempt 2020 Couldn’t Clear Prelims
Fourth Attempt 2021 AIR 18
Total Attempt 4
Roll Number 6624586
Optional Subject Hindi Literature

टोटल एटेम्पट : IAS रवि कुमार सिहाग

आईएएस रवि कुमार सिहाग ने टोटल चार एटेम्पट दिए थे। जिसमे पहला एटेम्पट ये 2018 में दिए थे ,और इनका रैंक 337 आया था। लेकिन रैंक ज्यादे होने के कारण इन्हे आईएएस की सर्विस नहीं मिल पाई। और ये फिर दोबरा देने का निर्णय लिए और अगले वर्ष यानि 2019 में फिर दिए और थोड़ी रैंक में सुधार आयी और इस बार इनका रैंक 317 आया। लेकिन फिर इन्हे अपनी मन की सर्विस नहीं मिल पाई और ये दुबरा प्रयास किये और 2020 में दुबरा पेपर दिए लेकिन इस बार इनका प्रीलिम्स नहीं निकल पाया और ये एक बार और कोशिश किये यानि 2021 में ,और ये इस  परीक्षा पास ही नहीं किये बल्कि अच्छा रैंक भी लाये और अपनी मन पसद सर्विस भी पा ली।

आईएएस रवि कुमार सिहाग मार्क्स - IAS Ravi Kumar Sihag Marks

Rank 18
Mains 851
Personality Test 171
Total Marks 1022
% Markss 50.47%

रवि कुमार सिहाग के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न - FAQ About IAS Ravi Kumar Sihag's

  • IAS Ravi Kumar Sihag राजस्थान के किस जिले से ताल्लुक रखते हैं ?
           IAS Ravi Kumar Sihag  राजस्थान के श्रीगंगापुर जिले से ताल्लुक रखते हैं।
  • IAS Ravi Kumar Sihag का वैकल्पिक विषय(Optional Subject) क्या था।
          IAS Ravi Kumar Sihag  का वैकल्पिक विषय हिंदी साहित्य(Hindi Literature) था।
  • IAS Ravi Kumar Sihag ने कितने एटेम्पट(Attempt) दिए थे ?
          IAS Ravi Kumar Sihag ने 4 एटेम्पट में IAS की पोस्ट हासिल की हैं।
  • IAS Ravi Kumar Sihag किस बैच से हैं, और उनका रैंक कितना था ?
          IAS Ravi Kumar Sihag  2021 बैच(2021 Batch) हैं, और उनकी रैंक 18 (Eighteen Rank) था। 

रवि कुमार सिहाग के सोशल मीडिया अकाउंट - IAS Ravi Kumar Sihag Social Media Account

Post a Comment

Previous Post Next Post