IAS टीना डाबी बायोग्राफी हिंदी - IAS Tina Dabi Biography in Hindi

दोस्तों आज हम बात करेंगे 2016 की UPSC टॉपर IAS टीना डाबी के बारे में। आईएएस टीना डाबी अपनी व्यक्तिगत जीवन को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। और ये भारत की उन चुनिंदा आईएएस अफसर में से एक हैं जिनकी सोशल मीडिया पर अच्छी ख़ासी फैन फॉलोइंग हैं। और ये अभी हाल के दिनों में अपनी विवाह को लेकर चर्चा में बनी हुई थी।  

IAS TINA DABI BIOGRAPHY IN HINDI

टीना डाबी परिचय संक्षिप्त/IAS Tina Dabi Introduction Brief

नाम/Name टीना डाबी/Tina Dabi
पिता का नाम/Father's name जसबंत डाबी/Jaswant Dabi
पिता का व्यवसाय/Father's occupation बीएसएनएल के महाप्रबंधक/General Manager of BSNL
माता का नाम/Mother's name हिमानी डाबी/Himani Dabi
माता का व्यवसाय/Mother's occupation भूतपूर्व भारतीय इंजीनियरिंग सेवा में अधिकारी/Ex-Indian Engineering Service (IES) Officer
पति का नाम/Husband's Name प्रदीप गावंडे/Pradeep Gawande
जन्मतिथि/Date of Birth 09 नवंबर 1993/09 November 1993
जन्मस्थान/Birth Place भोपाल ,मध्य प्रदेश/Bhopal ,Madhya Pradesh
उम्र/Age 28 वर्ष/28 Year
हाइट/Height 5'4"
निवास स्थान/Permanent address भोपाल ,मध्य प्रदेश/Bhopal ,Madhya Pradesh
वर्तमान पता/Current address जैसलमेर राजस्थान/Jaisalmer ,Rajasthan

टीना डाबी बायोग्राफी - IAS Tina Dabi Biography

IAS टीना डाबी का जन्म 9 नवंबर 1993 को मध्य प्रदेश भोपाल में हुआ था। IAS टीना डाबी अपनी व्यक्तिगत जीवन को लेकर चर्चा में लगातार बनी रहती हैं। वो  2016 बैच की UPSC टॉपर आईएएस में से एक है वो राजस्थान कैडर(Rajsthan Cadre) से हैं। और वो वर्तमान समय राजस्थान के जैसलमेर जिले में कलेक्टर व डीएम(Collector & DM) पद पर तैनात हैं।
 

टीना डाबी का उम्र, परिवार और शिक्षा - IAS Tina Dabi Age,Family & Education

IAS टीना डाबी का जन्म मध्य प्रदेश के भोपाल में 9 नवंबर 1993 को हुआ था। इस हिसाब से आईएएस टीना डाबी का वर्तमान उम्र 28 वर्ष हैं। आईएएस टीना डाबी बचपन और स्कूल के दिनों से ही काफी होशियार थी। इनके पिता जी का नाम जसवंत डाबी हैं। जो BSNL में महाप्रबंधक के पद पर तैनात हैं। और इनकी माता का नाम हिमानी डाबी हैं जो एक भारतीय इंजीनियरिंग सेवा पद पर थी। लेकिन इस समय वो भारतीय इंजीनियरिंग सेवा पद पर तैनात नहीं हैं। इनके माता पिता का दिल्ली में ही पोस्टिंग था। इसलिए इनका बचपन दिल्ली में व्यतीत हुआ।
आईएएस टीना डाबी का प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली के ही कान्वेंट ऑफ़ जीसस एंड मैरी(Convent of Jesus and Mary) ,दिल्ली से हुई। और कॉलेज की शिक्षा यानी ग्रेजुएशन की शिक्षा लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वीमेन(Lady Shri Ram College for Women) से B.A. की शिक्षा पूरी'की।
IAS TINA DABI BIOGRAPHY IN HINDI

टीना डाबी  शिक्षा - IAS Tina Dabi Education

School Convent of Jesus & Mary, New Delhi
B.A. in Political Science Lady Shri Ram College for Women,New Delhi
इन्हे भी पढ़े.......

टीना डाबी का करियर और पोस्टिंग - IAS Tina Dabi Career & Posting

IAS टीना डाबी की प्रथम पोस्टिंग सहायक कलेक्टर, अजमेर  के पद पर हुई थी। फिर उसके बाद भीलवाड़ा राजस्थान में सब -डिविशनल के पद पर हुआ।भीलवाड़ा में अपनी सेवा देना के बाद इनकी पोस्टिंग 2020 में जिला परिषद ,श्री गंगानगर में सीईओ के पद पर हो गया। इसके बाद इनका स्थानांतरण राजस्थान के फाइनेंस(टैक्स) डिपार्टमेंट में जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर हो गया। जॉइंट सेक्रेटरी के पद कार्य करने के बाद इनका स्थानांतरण जैलमेर के 65 वे डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर या मजिस्टेट के पद पर हो गया। और वो वर्तमान समय में उस पद पर कार्यरत हैं।

टीना डाबी पोस्टिंग - IAS Tina Dabi Posting

Ministry of Micro and Small Medium Enterprises 2016
Assistant Collector Ajmer Rajasthan 2017
Sub-Divisional Magistrate(SDO) Bilwara Rajasthan 2018
CEO of Jila Parishad Sri Ganganagar Rajasthan 2020
Joint Secretary Finance(Tax) Department in Jaipur Rajasthan 2020
District Collector & Magistrate Of Jaisalmer Rajsthan 2022

टीना डाबी का इंस्टाग्राम अकाउंट -  Tina Dabi Instagram Account

IAS टीना डाबी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगभग 1.5 मिलियन फोल्लोवेर्स है। इनके इंस्टाग्राम पर लगभग 78 पोस्ट हैं।

देश के सबसे चर्चित महिला आईएएस (I.A.S.) ऑफिसर

IAS टीना डाबी देश की सबसे चर्चित महिला आईएएस अफसर में से एक है। ये चर्चा में मुख्यतः अपनी व्यक्तिगत जीवन को लेकर रहती हैं। मतलब की वो अभी हाल के दिनों में ही अपनी दूसरी शादी हैं।

आईएएस टीना डाबी मार्क्स - IAS Tina Dabi Marks

Rank 1
Mains 868
Personality Test 195
Total Marks 1063
% Markss 52.49%

टीना डाबी के पति - IAS Tina Dabi's husband

आईएएस टीना डाबी के पहले पति का आईएएस अतहर आमिर खान था। जिससे वो साल 2018 में शादी की थी। लेकिन साल 2021 में वो आईएएस अतहर आमिर खान से तलाक ले लिया।
और साल 2022 में आईएएस प्रदीप गावंडे के साथ शादी कर ली। आईएएस प्रदीप गावंडे साल 2015 बैच के आईएएस अफसर हैं। इनकी खास बात यह हैं की आईएएस प्रदीप गावंडे एक MBBS डॉक्टर भी हैं। हैं।
IAS TINA DABI BIOGRAPHY IN HINDI
IAS TINA DABI BIOGRAPHY IN HINDI

टीना डाबी के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न - FAQ About IAS Tina Dabi's

  • IAS Tina Dabi के पति का क्या नाम हैं ?
           IAS Tina Dabi  के पति का नाम आईएएस प्रदीप गावंडे हैं।
  •  IAS Tina Dabi  की वर्तमान पोस्टिंग कहा हैं ?
           IAS Tina Dabi की की वर्तमान जैसलमेर जिला राजस्थान में कलेक्टर के पद हैं।
  • IAS Tina Dabi  किस बैच से हैं, और उनका रैंक कितना था ?
          IAS Tina Dabi  2016 बैच(2016 Batch) हैं, और उनकी रैंक 1(First Rank) था। 

टीना डाबी के सोशल मीडिया अकाउंट - IAS Tina Dabi Social Media Account

1 Comments

  1. Before the pandemic, the aspirants of the UPSC Civil Services examination relied on traditional classroom coaching institutes to prepare themselves for the exam. However, educational institutions were banned due to the Corona pandemic. So Youth Destination is Introducing The Best Online Classes For UPSC Aspirant Because Teaching and supplies of materials were restricted in the classroom.

    ReplyDelete
Previous Post Next Post