IAS सृष्टि जयंत देशमुख बायोग्राफी हिंदी - IAS Srushti Jayant Deshmukh Biography in Hindi

दोस्तों आज हम बात करेंगे बहुत ही चर्चित महिला आईएएस अधिकारी सृष्टि जयंत देशमुख के बारे में। ये 2018 बैच की महिला आईएएस अफसर है। इनकी रैंक 5 थी। इनकी सोशल मीडिया पर काफी फोल्लोविंग हैं। वो जब 23 वर्ष की थी तभी ही उन्होंने देश की सबसे बड़ी परीक्षा को पास कर ली थी। इससे पहले भी हम कई महिला आईएएस अफसर के बारे में बात कर चुके है जैसे श्रुति शर्मा ,गामिनी सिंगला ,सोनल गोयल के बारे में। इसी कड़ी में आज हम आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख के बारे में बात करेंगे।  
IAS सृष्टि जयंत देशमुख बायोग्राफी हिंदी - IAS Srushti Jayant Deshmukh Biography in Hindi

सृष्टि जयंत देशमुख संक्षिप्त/IAS Srushti Jayant Deshmukh Introduction Brief

नाम/Name सृष्टि देशमुख गौड़ा/Srushti Deshmukh Gowda
भूतपूर्व नाम/Former Name सृष्टि जयंत देशमुख/Srushti Jayant Deshmukh
पिता का नाम/Father's name जयंत देशमुख/Jayant Deshmukh
पिता का व्यवसाय/Father's occupation निजी कंपनी में इंजीनियर/Engineer in Private Company
माता का नाम/Mother's name सुनीता देशमुख/Sunita Deshmukh
माता का व्यवसाय/Mother's occupation प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका/Primary School Teacher
पति का नाम/Husband's Name आईएएस डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा/IAS Dr. Nagarjun B Gowda
जन्मतिथि/Date of Birth 28 मार्च 1995/28 March 1995
जन्मस्थान/Birth Place कस्तूरबा नगर ,भोपाल ,मध्य प्रदेश/Kasturba Nagar ,Bhopal ,Madhya Pradesh
उम्र/Age 27 वर्ष/27 Year
हाइट/Height 5'6"
निवास स्थान/Permanent address भोपाल ,मध्य प्रदेश/Bhopal ,Madhya Pradesh
वर्तमान पता/Current address भोपाल ,मध्य प्रदेश/Bhopal ,Madhya Pradesh

सृष्टि जयंत देशमुख बायोग्राफी - IAS Srushti Jayant Deshmukh Biography

IAS IAS सृष्टि जयंत देशमुख का जन्म 28 मार्च 1995 को कस्तूरबा नगर , भोपाल , मध्यप्रदेश में हुआ था। IAS सृष्टि जयंत देशमुख अपनी व्यक्तिगत जीवन को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। इसके अलावा वो अपनी काम को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं। आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख 2018 बैच की UPSC टॉपर हैं। और इन्हे मध्य प्रदेश कैडर मिला था। वो वर्तमान समय में यसडीओ गाडरवारा , नरसिंहपुर (SDO Gadarwara, Narsinghpur) के पद पर अपनी सेवा दे रही हैं।
 

सृष्टि जयंत देशमुख का उम्र, परिवार और शिक्षा - IAS Srushti Jayant Deshmukh Age,Family & Education

IAS सृष्टि जयंत देशमुख का जन्म 28 मार्च 1995 को हुआ था। इस हिसाब से इनकी वर्तमान आयु 27 वर्ष हुई हैं। आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख अपनी स्कूल के दिनों से ही काफी होशियार और बुद्धिमान रही हैं। आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख के पिता का नाम जयंत देशमुख हैं। जो पेशे से एक इंजीनियर थे। और वो एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे। इनकी माता का नाम सुनीता देशमुख हैं। जो पेशे से एक अध्यापिका थी। और वो एक प्राइमरी स्कूल में पढ़ती थी। और इनकी माता जी और पिता जी दोनों लोग भोपाल में ही थे ,इसलिए इनकी प्रांरभिक शिक्षा भोपाल से हुई हैं। इनकी शुरुआती शिक्षा भोपाल के भेल में स्थित कार्मल कॉन्वेंट हाईयर सेकंडरी स्कूल से पूरी की। ये बहुत ही मेधावी और मेहनती थी इसलिए इनकी हाई स्कूल(10 वी) में 8 CGPA अंक हासिल की। और वो इंटरमीडिएट(12 वी) में 93.4 परसेंटेज अंक हासिल की। और आगे की पढाई के लिए यानि अपनी ग्रेजुएशन के लिए राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय , भोपाल में प्रवेश लिया। यहां से ये B.E.(Bachelor of Engineering in Chemical Engineering) करने लगी। लेकिन इनका एक ही उद्देशय था। आईएएस बनाना इसलिए ये ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद IAS के तैयारी में जुट गई।
IAS सृष्टि जयंत देशमुख बायोग्राफी हिंदी - IAS Srushti Jayant Deshmukh Biography in Hindi

सृष्टि जयंत देशमुख शिक्षा - IAS Srushti Jayant Deshmukh Education

School Carmel Convent Higher Secondary School & BHEL, New Bhopal
B.E. in Chemical Engineering Rajiv Gandhi Proudyogiki Vishwavidyalaya, Bhopal
इन्हे भी पढ़े.......

सृष्टि जयंत देशमुख का करियर और पोस्टिंग - IAS Srushti Jayant Deshmukh Career & Posting

IAS सृष्टि जयंत देशमुख, आईएएस की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद इनकी पहली पोस्टिंग असिस्टेंट कलेक्टर , डिण्डोरी में हो गई। फिर इनका ट्रांसफर नरसिंहपुर जिले में SDM के पद पर हो गया। वर्तमान में ये इसी पद पर कार्यरत हैं।
ट्रेनिंग के दौरान इन्हे भोपाल में निर्वाचन अधिकारी बना के भेजा गया था। जहा पर इन्होने काफी महिलावों को चुनाव के बारे में बताया और उन्हें समझया की अपनी मत का उपयोग आप लोग करे।।

सृष्टि जयंत देशमुख पोस्टिंग - IAS Srushti Jayant Deshmukh Posting

Assistant Collector , Dindori Madhya Pradesh 2020
SDO (Revenue), Gadarwara, Distt., Narsinghpur 2021

सृष्टि जयंत देशमुख का इंस्टाग्राम अकाउंट -  Srushti Jayant Deshmukh Instagram Account

IAS सृष्टि जयंत देशमुख के इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगभग 1.8 मिलियन फोल्लोवेर्स है। इनके इंस्टाग्राम पर लगभग 88 पोस्ट हैं।

देश के सबसे चर्चित महिला आईएएस (I.A.S.) ऑफिसर : सृष्टि जयंत देशमुख

IAS सृष्टि जयंत देशमुख आईएएस टीना डाबी के भाति देश की सबसे चर्चित और होनहार आईएएस अफसर में से एक हैं। अभी हाल में ही ये आईएएस डॉ नागार्जुन बी गौंडा से शादी की हैं ,जिसे लेकर चर्चा में बनी हुई थी।

सृष्टि जयंत देशमुख : पुस्तक - IAS Srushti Jayant Deshmukh : Book

आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख ने हाल ही मैं अपनी एक को लांच किया हैं। इनके पुस्तक का नाम द आंसर राइटिंग मैन्युअल(The Answer Writing Manual) हैं। इस पुस्तक का अभी केवल इंग्लिश संस्करण(English Version) उपलब्ध हैं। इसे आप ऑनलाइन किसी भी इ-कॉमर्स प्लेटफार्म से खरीद सकते हैं। इस पुस्तक में आप को आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख के अनुभव और साथ ही और कई आईएएस अफसर के अनुभव को बताया गया हैं। ये पुस्तक आप की UPSC तैयारी में आप की मदत कर सकती हैं।

आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख मार्क्स - IAS Srushti Jayant Deshmukh Marks

Rank 5
Mains 895
Personality Test 173
Total Marks 1068
% Markss 52.74%

सृष्टि जयंत देशमुख के पति - IAS Srushti Jayant Deshmukh's husband

आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख की ट्रेनिंग के दौरान की मुलाकात 2019 बैच के आईएएस अफसर डॉ नागार्जुन बी गौड़ा से हो गई। तब से ये दोनों लोग के दूसरे को जानने लगे और फिर ये लोग 23 अप्रैल 2022 को शादी के बंधन में बंध गए। इनकी खास बात यह हैं की आईएएस प्रदीप गावंडे एक MBBS डॉक्टर भी हैं।
IAS सृष्टि जयंत देशमुख बायोग्राफी हिंदी - IAS Srushti Jayant Deshmukh Biography in Hindi

सृष्टि जयंत देशमुख के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न - FAQ About IAS Srushti Jayant Deshmukh's

  • IAS Srushti Jayant Deshmukh के पति का क्या नाम हैं ?
           IAS Srushti Jayant Deshmukh  के पति का नाम डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा आईएएस हैं।
  • IAS Srushti Jayant Deshmukh का वैकल्पिक विषय(Optional Subject) क्या था।
          IAS Srushti Jayant Deshmukh  का वैकल्पिक विषय समाजशास्त्र(Sociology) था।
  • IAS Srushti Jayant Deshmukh का 10 वी में कितना CGPA अंक था।
          IAS Srushti Jayant Deshmukh का 10 वी में 8.5 CGPA अंक था।
  • IAS Srushti Jayant Deshmukh का 12 वी में किनता परसेंटेज(Percentage) अंक था।
          IAS Srushti Jayant Deshmukh का 12 वी में 93.4% अंक था।
  • IAS Srushti Jayant Deshmukh  के पुस्तक का क्या नाम हैं।
          IAS Srushti Jayant Deshmukh  के पुस्तक का नाम The Answer Writing Manual हैं।
  •  IAS Srushti Jayant Deshmukh  की वर्तमान पोस्टिंग कहा हैं ?
           IAS Srushti Jayant Deshmukh की की वर्तमान एसडीएम(SDM) गाडरवारा, नरसिंहपुर के पद हैं।
  • IAS Srushti Jayant Deshmukh किस बैच से हैं, और उनका रैंक कितना था ?
          IAS Srushti Jayant Deshmukh  2018 बैच(2018 Batch) हैं, और उनकी रैंक 5(First Rank) था। 

सृष्टि जयंत देशमुख के सोशल मीडिया अकाउंट - IAS Srushti Jayant Deshmukh Social Media Account

Post a Comment

Previous Post Next Post