IAS सोनल गोयल बायोग्राफी हिंदी - IAS Sonal Goel Biography in Hindi

दोस्तों आज हम बात करेंगे आईएएस सोनल गोयल के बारे में ,आईएएस सोनल गोयल 2008 बैच की एक आईएएस अधिकारी हैं। वर्ष 2019 में महिला और बाल विकास मत्रालय द्वारा जारी अभियान में आईएएस सोनल गोयल को वेब वंडर वीमेन के रूप में नॉमिनेटेड किया गया था। इनकी सोशल मीडिया(Social Media) पर अच्छी फैन फॉलोविंग(Fan Following) हैं। ये भी आईएएस टीना डाबी के तरह सोशल मीडिया पर एक्टिव(Active) रहती हैं।

सोनल गोयल परिचय संक्षिप्त/IAS Sonal Goel Introduction Brief

नाम/Name सोनल गोयल/Sonal Goel
पिता का नाम/Father's name आई.सी गोयल/I.C. Goel
पिता का व्यवसाय/Father's occupation चार्टर्ड एकाउंटेंट्स/Chartered Accountants
माता का नाम/Mother's name रेनू गोयल/Renu Goel
माता का व्यवसाय/Mother's occupation होम मेकर/Home Maker
पति का नाम/Husband's Name आदित्य यादव (आई.आर.यस)/Aditya Yadav (I.R.S)
जन्मतिथि/Date of Birth 05 नवंबर 1982/05 November 1982
जन्मस्थान/Birth Place पानीपत ,हरियाणा/Panipat ,Haryana
उम्र/Age 39 साल/39 Year
हाइट/Height 5'6"
निवास स्थान/Permanent address पानीपत ,हरियाणा/Panipat ,Haryana
वर्तमान पता/Current address नई दिल्ली ,दिल्ली/New ,Delhi

सोनल गोयल बायोग्राफी - IAS Sonal Goel Biography

IAS आईएएस सोनल गोयल का जन्म 05 नवंबर 1982 को हरियाणा के पानीपत जिले में हुआ था। लेकिन इनका बचपन का अधिकतर समय दिल्ली में ही व्यतीत हुआ हैं। और ये भी अपनी  व्यक्तिगत जीवन को लेकर कई बार चर्चा में रही हैं। और ये अपनी फिटनेस को लेकर काफी अवेयर रहती हैं। वर्तमान समय में ये त्रिपुरा रेसिस्टेंट हाउस में रेसिस्टेंट कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं। इन्हे 2016 में मिनिस्ट्री ऑफ़ वीमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट(Ministry of Women and Child Development) के अभियान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत नेशनल लेवल(National Level) के अवार्ड(Award) से सम्मानित किया गया था।

सोनल गोयल का उम्र, परिवार और शिक्षा - IAS Sonal Goel Age,Family & Education

आईएएस सोनल गोयल का जन्म 05 नवंबर 1982 को हुआ था। इस हिसाब से आईएएस सोनल गोयल की वर्तमान उम्र 39 साल हुआ। आईएएस सोनल गोयल अपने बचपन के दिनों से ही काफी होनहार और अनुशासित छात्रा रही हैं। ये एक माध्यम वर्ग परिवार से ताल्लुक रखती हैं। इनके पिता जी का नाम आई.सी गोयल हैं। जो एक चार्टर्ड अकाउंटेंट थे। और इनकी माता जी का नाम रेनू गोयल हैं। जो एक होम मेकर हैं। और इनके पिता जी दिल्ली में रहते थे। इसलिए इनकी पढाई भी दिल्ली के डी.ए.बी पब्लिक स्कूल से पूरी हुई। और अपनी ग्रेजुएशन के लिए भी ये दिल्ली के मशहूर कॉलेज ,श्रीराम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स में दाखिला ले लिया और वहा से ये बी.कॉम(होनर्स) की पढाई करने लगी। फिर ये अपनी यलयलबी(LLB) की पढाई दिल्ली यूनिवर्सिटी से पूरी की। और अपनी मास्टर की डिग्री इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय या इग्नू(IGNOU) से पूरी की।
IAS सोनल गोयल बायोग्राफी हिंदी - IAS Sonal Goel Biography in Hindi

सोनल गोयल  शिक्षा - IAS Sonal Goel Education

School D.A.V Public School,Delhi
B.Com(Honors) Shri Ram College fo Commerse,Delhi
LLB Delhi University,Delhi
Masters Degree Indira Gandhi National Open University (IGNOU)
इन्हे भी पढ़े.......

सोनल गोयल का करियर और पोस्टिंग - IAS Sonal Goel Career & Posting

IAS टीना डाबी की प्रथम पोस्टिंग सहायक कलेक्टर, अजमेर  के पद पर हुई थी। फिर उसके बाद भीलवाड़ा राजस्थान में सब -डिविशनल के पद पर हुआ।भीलवाड़ा में अपनी सेवा देना के बाद इनकी पोस्टिंग 2020 में जिला परिषद ,श्री गंगानगर में सीईओ के पद पर हो गया। इसके बाद इनका स्थानांतरण राजस्थान के फाइनेंस(टैक्स) डिपार्टमेंट में जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर हो गया। जॉइंट सेक्रेटरी के पद कार्य करने के बाद इनका स्थानांतरण जैलमेर के 65 वे डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर या मजिस्टेट के पद पर हो गया। और वो वर्तमान समय में उस पद पर कार्यरत हैं।

सोनल गोयल पोस्टिंग - IAS Sonal Goel Posting

Assistant Collector West Tripura 2009
Sub-Divisional Magistrate(SDO) Dhalai Tripura 2010
Chief Executive Officer(CEO) Agartala 2012
Joint Secretary Labour Department 2012
Commissioner Municiple Corporation Faridabad 2016
Dupty Commissioner Jhajjar 2017
Additional CEO Gurgaon 2020
Chief Executive Officer (CEO) Gurgaon 2020
Special Secretary 2021
Special Resident Commissinor Tripura 2022

आईएएस सोनल गोयल मार्कशीट - IAS Sonal Goel Marksheet

Rank 13
Mains 1189
Personality Test 183
Total Marks 1372
% Markss 59.65%

सोनल गोयल के पति - IAS Sonal Goel's Husband

IAS सोनल गोयल के पति का नाम IRS आदित्य यादव हैं। आईएएस सोनल गोयल के आधिकारिक फेसबुक पेज पर पोस्ट के अनुसार आईएएस सोनल गोयल IRS आदित्य यादव से 2004 में पहली बार आईसीएसआई(ICSI) के फाइनल परीक्षा में मिली थी। तब ये आईएएस अफसर नहीं थी। तब से ये दोनों लोगो दोस्ती हो गई। और यो दोनों लोग 2009 में अपनी शादी कर ली। लेकिन इन दोनों लोग के परिवार वाले लोग इनके शादी के खिलाफ थे ,क्योकि दोनों लोग अगल अलग जाति व समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। बाद में फिर सब सामान्य हो गया। इन दोनों लोगो के दो बच्चे हैं। आईएएस सोनल गोयल की एक लड़की हैं ,जिनका नाम अर्नास हैं जो अभी 8 वर्ष की हैं।

IAS सोनल गोयल बायोग्राफी हिंदी - IAS Sonal Goel Biography in Hindi

सोनल गोयल के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न - FAQ About IAS Sonal Goel's

  • IAS Sonal Goel के पति का क्या नाम हैं ?
           IAS Sonal Goel  के पति का नाम आईआरयस आदित्य यादव(IRS Aditya Yadav) हैं।
  •  IAS Sonal Goel  की वर्तमान पोस्टिंग कहा हैं ?
           IAS Sonal Goel की की वर्तमान रेसिस्टेंट कमिश्नर ,त्रिपुरा के पद हैं।
  • IAS Sonal Goel  किस बैच से हैं, और उनका रैंक कितना था ?
          IAS Sonal Goel  2008 बैच(2008 Batch) और उनका रैंक 13 था। 

सोनल गोयल के सोशल मीडिया अकाउंट - IAS Sonal Goel Social Media Account

1 Comments

  1. Current affairs is an essential part of UPSC civil service examination. Our Current affairs include issues of national and international importance although it is not mentioned in the syllabus of IAS examination. The questions are asked on recent happenings. Apart from this, if you correlate current affairs with descriptive answers in mains, it will increase the possibility of getting higher scores in the Civil Service exam. Read current affairs for IAS on a daily basis. Make a Vision & make it a regular habit. Fact based current affairs are not asked in the UPSC examination.

    ReplyDelete
Previous Post Next Post