अनुभव दुबे(चाय सुट्टा बार) बायोग्राफी हिंदी - Anubhav Dubey(Chai Sutta Bar) Biography in Hindi

दोस्तों आज हम बात करेंगे ,एक करोड़पति चाय वाले के बारे में। यो तो ये UPSC तैयारी के लिए अपने घर से गए थे। और UPSC तैयारी(UPSC Preparation) के दैरान एक ऐसे व्यवसाय के बारे में सोच लिए। और अपनी एक अलग पहचान बना ली। दोस्तों हम बात कर रहे हैं। चाय सुट्टा बार के फाउंडर अनुभव दुबे के बारे में। अनुभव दुबे एक ऐसे व्यवसायी हैं। जिनके परिवार में कोई भी सदस्य व्यवसाय नहीं किया था। लेकिन आज ये बिना व्यवसायी परिवार के ही आज ये अपनी करोड़ो की सम्पति बना लिए हैं। अनुभव दुबे के आज आउटलेट(Outlet) देश के साथ विदेशों में भी हैं।
अनुभव दुबे(चाय सुट्टा बार) बायोग्राफी हिंदी - Anubhav Dubey(Chai Sutta Bar) Biography in Hindi

अनुभव दुबे परिचय संक्षिप्त/Anubhav Dubey Introduction Brief

नाम/Name अनुभव दुबे/Anubhav Dubey
पिता का नाम/Father's name अज्ञात/Unknown
माता का नाम/Mother's name अज्ञात/Unknown
जन्मतिथि/Date of Birth 1996/1996
जन्मस्थान/Birth Place धार,इंदौर,मध्य प्रदेश/Dhar,Indore,Madhya Pradesh
उम्र/Age 26 साल/26 Year
हाइट/Height 5'11"
कुल सम्पति/Net Worth 100+ करोड़/100+ Crore
गर्लफ्रेंड/पत्नी/Girl Friend/Wife Unmarried
निवास स्थान/Permanent address रेवा शहर,मध्य प्रदेश,मध्य प्रदेश/Rewa City,Madhya Pradesh
वर्तमान पता/Current address रेवा शहर,मध्य प्रदेश,मध्य प्रदेश/Rewa City,Madhya Pradesh

अनुभव दुबे बायोग्राफी - Chai Sutta Bar Anubhav Dubey Biography

चाय सुट्टा बार के Co-Founder अनुभव दुबे का जन्म 1996 को मध्य प्रदेश के रेवा जिले(Rewa District) में हुआ था। अनुभव दुबे एक पब्लिक स्पीकर(Public Speaker),मोटिवेशनल स्पीकर(Motivational Speaker),सोशल एक्टिविस्ट(Social Activist) और इंटरप्रेन्योर(Entrepreneur)हैं। और ये चाय सुट्टा बार(Chai Sutta Bar) के Co-Founder और फ़र्ज़ फाउंडेशन(Furz Foundation) के डायरेक्टर(Director) हैं। इन्हे इनके स्टार्टअप(StartUp) के लिए कई पर सम्मानित किया जा चुका हैं। ये बहुत से युवावों के प्रेणास्रोत(Inspiration) हैं।
इन्हे भी पढ़े.......

अनुभव दुबे का उम्र, परिवार और शिक्षा - Anubhav Dubey Age,Family & Education

अनुभव दुबे का जन्म 1996 को रेवा जिला मध्य प्रदेश में हुआ था। इनकी वर्तमान उम्र 26 वर्ष हैं। और आज इतनी कम उम्र में एक सफल बिजनेसमैन हैं। ये अपनी UPSC तैयारी के लिए अपने घर से गए थे। और वहा पर जाकर ये चाय सुट्टा बार के बारे में सोच लिए और अपनी करोड़ो की एक स्टार्टअप खड़ा कर दी। इनके इस स्टार्टअप में इनके दोस्त का भी सहयोग मिला। इनके इस स्टार्टअप में इनके दोस्त आनंद नायक का बहुत ही बड़ा योगदान था। ये बताते हैं की जब इनकी शहर में ही 3 आउटलेट हो गए तब जा कर ये अपने घर के सदस्यों को बताये थे।
अनुभव दुबे(चाय सुट्टा बार) बायोग्राफी हिंदी - Anubhav Dubey(Chai Sutta Bar) Biography in Hindi

अनुभव दुबे शिक्षा - Anubhav Dubey Education

School Name
College/University Bachelor’s in Commerce
इन्हे भी पढ़े.......

अनुभव दुबे के यूट्यूब चैनल - Anubhav Dubey(Chai Sutta Bar) Youtube Channel

अनुभव दुबे के यूट्यूब चैनल(Youtube Channel) का नाम चाय सुट्टा बार(Chai Sutta Bar) हैं। जो इनके स्टार्टअप(StartUp) के नाम से ही हैं। इनके इस चैनल पर 1 लाख 72 हजार सब्सक्राइबर(172K) हैं। ये अपने इस चैनल पर अपनी आउटलेट और अपने अनुभव को साझा(Share) करते हैं।
अनुभव दुबे एक पब्लिक स्पीकर(Public Speaker),मोटिवेशनल स्पीकर(Motivational Speaker),सोशल एक्टिविस्ट(Social Activist) और इंटरप्रेन्योर(Entrepreneur)हैं। ये अभी तक बहुत से यूट्यूब चैनल पर अपनी बात को रख चुके हैं। जिसमे TEDx, जोश टॉक्स(Josh Talks) और संदीप माहेश्वरी(Sandeep Maheswari) से बड़े प्लेटफार्म शामिल हैं।

Chai Sutta Bar Anubhav Dubey Instagram Account

Anubhav Dubey के इंस्टाग्राम अकाउंट पर  1 लाख 17 हजार(117K) फॉलोवर्स और 151 पोस्ट हैं। ये अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी ज्यादे एक्टिव रहते हैं। ये समय-समय पर अपनी एक्टिविटी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते रहते हैं। ये अपने इससे अकाउंट पर अपने जीवन के किस्सों को साझा(Share) करते हैं।

अनुभव दुबे पत्नी/गर्लफ्रेंड - Anubhav Dubey Wife/Girl Friend

अनुभव दुबे अभी तक शादी नहीं किये हैं। यानि अविवाहित(Unmarried) हैं।

अनुभव दुबे के बारे में कुछ अतिरिक्त बिंदु - Anubhav Dubey Some Additional Point

  1. ये अपनी खुद एक फाउंडेशन(Foundation) चलाते हैं। जिसका नाम फ़र्ज़ फाउंडेशन(Farz Foundation) हैं। ये फ़र्ज़ फाउंडेशन के डायरेक्टर हैं।
  2. इन्हे सयुंक्त राष्ट्र यंग चेंज मेकर कॉन्क्लेव(UNYCC) पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया हैं।
  3. इनके बारे में NCERT में भी जिक्र किया गया हैं।
  4. अनुभव दुबे की एक टेक कंपनी हैं ,जिसका नाम टेक मास्टर गोगो(Tech Master Gogo) हैं।
  5. अनुभव दुबे एक नॉन-वेग(Non-Veg) उत्पाद ब्रांड की योजना बना रहे हैं। जिसका नाम 2 रोटी 4 बोटी(2 Roti 4 Boti) हैं।
  6. अनुभव दुबे बताते हैं। की इनके सभी आउटलेट से लगभग एक दिन में 3 लाख कुल्लड़ प्रत्येक दिन बिकते हैं।
  7. अनुभव दुबे के चाय सुट्टा बार(Chai Sutta Bar) में इनके पार्टनर आनंद नायक(Anand Nayak) हैं।

अनुभव दुबे के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न - FAQ About Anubhav Dubey's

  • Anubhav Dubey मध्य प्रदेश के किस जिले से ताल्लुक रखते हैं ?
          Anubhav Dubey मध्य प्रदेश के रेवा जिले से ताल्लुक रखते हैं।
  • Anubhav Dubey के पास कुल कितने Outlet हैं ?
          Anubhav Dubey के पास लगभग 400+ Outlet हैं।
  • Anubhav Dubey की पत्नी/गर्ल फ्रेंड(Wife/Girl Friend) क्या नाम हैं ?
          Anubhav Dubey, अविवाहित(Unmarried) हैं।
  • Anubhav Dubey किस कंपनी के Co-Founder हैं ?
          Anubhav Dubey Chai Sutta Bar के Co-Founder हैं।
  • Anubhav Dubey के फाउंडेशन(Foundation) का क्या नाम हैं ?
          Anubhav Dubey के फाउंडेशन का नाम फ़र्ज़ फाउंडेशन(Farz Foundation) हैं।
  • Anubhav Dubey की नेटवर्थ (Net Worth) कितना हैं ?
          Anubhav Dubey की नेटवर्थ (Net Worth) 100+ करोड़ हैं।
  • Anubhav Dubey का महीने का आय( Monthly Income) कितना हैं ?
          Anubhav Dubey का एक महीने का लगभग 50-60 लाख(Approx 50 Lakh to 60 Lakh ) रूपए हैं। 

अनुभव दुबे के सोशल मीडिया अकाउंट - Anubhav Dubey Social Media Account

1 Comments

  1. There is a huge syllabus of the UPSC examination. A question always puts up in the mind of civil service students where to read and how to cover the syllabus. They are in a regular search for genuine sources. For the preparation of civil service , a monthly magazine is a must. The question is that which should be opt. Kurukshetra magazine PDF is a monthly magazine. It is published by the ministry of information and broadcasting under the Government of India. This magazine analyzes each topic with multiple perspectives. There are a wide range of topics related to UPSC syllabus, which are published in this magazine. These are very helpful to the candidates of UPSC.

    ReplyDelete
Previous Post Next Post