संदीप माहेश्वरी(मोटिवेशनल स्पीकर) बायोग्राफी हिंदी - Sandeep Maheshwari(Motivational Speaker) Biography in Hindi

दोस्तों आज हम बात करेंगे दुनिया के सबसे बड़े मोटिवेशनल यूट्यूब चैनल को चलाने और भारत में मोटिवेशन की नींव रखने वाले ,मोटिवेशनल स्पीकर(Motivational Speaker),एंटरप्रेन्योर(Entrepreneur),फोटोग्राफर संदीप  माहेश्वरी जी के बारे में। संदीप माहेश्वरी जी भारत के ऐसे मोटिवेशनल स्पीकर हैं। जो अपने लाभ का नहीं सोचते हैं। आज के समय बड़े -बड़े मोटिवेशनल स्पीकर अपने सेशन(Session) के लिए लोगों से मोटी-मोटी फ़ीस लेते हैं। लेकिन वही संदीप माहेश्वरी जी के सेशन आज भी फ्री में होते हैं।
संदीप माहेश्वरी(मोटिवेशनल स्पीकर) बायोग्राफी हिंदी - Sandeep Maheshwari(Motivational Speaker) Biography in Hindi

संदीप माहेश्वरी परिचय संक्षिप्त/Sandeep Maheshwari Introduction Brief

नाम/Name संदीप माहेश्वरी/Sandeep Maheshwari
पिता का नाम/Father's name रूप किशोर माहेश्वरी/Roop Kishore Maheshwari
माता का नाम/Mother's name शकुंतला रानी माहेश्वरी/Shakuntala Rani Maheshwari
पत्नी का नाम/Wife name रूचि माहेश्वरी/Ruchi Maheshwari
जन्मतिथि/Date of Birth 28 सितम्बर 1980/28 September 1980
उम्र/Age 41 वर्ष/41 Year
जन्मस्थान/Birth Place नई दिल्ली/New Delhi
हाइट/Height 5'9"
कुल सम्पति/Net Worth 30+ करोड़/30+ Crore
निवास स्थान/Permanent address नई दिल्ली/New Delhi
वर्तमान पता/Current address नई दिल्ली/New Delhi

संदीप माहेश्वरी बायोग्राफी - Sandeep Maheshwari Biography

मोटिवेशनल स्पीकर ,एंटरप्रेन्योर और फोटोग्राफर संदीप माहेश्वरी का जन्म 28 सितम्बर 1980 को दिल्ली में हुआ था। संदीप माहेश्वरी जी अपने स्कूल के दिनों यानि जब ये छोटे थे तब से ही ये लोगो से उतना बात नहीं करते थे। ये कुछ अलग करने की सोच बचपन से ही रखते थे। ये भारत के ऐसे मोटिवेशनल स्पीकर ,एंटरप्रेन्योर हैं जिनकी फैन फोल्लोविंग लाखों में नहीं बल्कि करोड़ो में हैं। ये आज के समय विश्व का सबसे बड़ा मोटिवेशनल चैनल चलाते हैं। आज के समय संदीप माहेश्वरी जी लाखों लोगों के प्रेणास्रोत(Inspiration) हैं।
इन्हे भी पढ़े.......

संदीप माहेश्वरी का उम्र, परिवार और शिक्षा - Sandeep Maheshwari Age,Family & Education

संदीप माहेश्वरी का जन्म 28 सितम्बर 1980 को हुआ था। इस हिसाब से इनकी वर्तमान उम्र 41 वर्ष हैं। आज संदीप माहेश्वरी जी एक सफल मोटिवेशनल स्पीकर ,एंटरप्रेन्योर हैं। आज के समय संदीप माहेश्वरी जी के पास सब कुछ हैं। संदीप माहेश्वरी जी के पिता का नाम रूप किशोर माहेश्वरी हैं। ये एक कारोबारी हैं। इनका व्यापार एल्युमीनियम का था। लेकिन एक समय इनके व्यापार में काफी नुकसान हुआ। जिसके कारण इन्हे अपने व्यापार को बंद करना पड़ा। उस समय संदीप माहेश्वरी जी के घर की स्थिति(Condition) ख़राब हो गई। इस स्थिति(Condition) में संदीप माहेश्वरी जी को एक मल्टी लेबल मार्केटिंग(Multi Level Marketing) कंपनी को ज्वाइन करना पड़ा। इस कंपनी में संदीप माहेश्वरी जी अपने माता जी ,शकुंतला रानी माहेश्वरी के साथ मिलकर काम करते थे। यानि इस कंपनी में संदीप माहेश्वरी जी सामान लाकर अपनी माता जी को देते थे। और इनकी माता जी इसे पैक कर के देती थी। यानि घर से ही काम करना था। परिवार की आर्थिक स्थिति(Condition) ठीक ना होने के कारण इन्हे अपनी ग्रेजुएशन की पढाई को बीच में ही छोड़ना पड़ा।इनके परिवार के कई सदस्य CA हैं। 
संदीप माहेश्वरी(मोटिवेशनल स्पीकर) बायोग्राफी हिंदी - Sandeep Maheshwari(Motivational Speaker) Biography in Hindi

संदीप माहेश्वरी शिक्षा - Sandeep Maheshwari Education

School Name
College/University Kirori Mal College,Delhi Bachelor’s in Commerce
इन्हे भी पढ़े.......

संदीप माहेश्वरी के यूट्यूब चैनल - Sandeep Maheshwari Youtube Channel

संदीप माहेश्वरी जी के जीवन को बदलने में यूट्यूब(Youtube) और इनके द्वारा लिए जाने वालों फ्री सेशन(Session) का बहुत बड़ा योगदान हैं। संदीप माहेश्वरी जी ने अपना यूट्यूब चैनल 13 फरवरी 2012 को शुरू किये थे। और आज के समय इनके यूट्यूब चैनल पर 24.4M(2 करोड़ 40 लाख) सब्सक्राइबर(Subscriber) हैं। आज इनका चैनल विश्व का सबसे बड़ा फ्री कंटेंट प्रोवाइडर(Provider) चैनल हैं। ये अपने द्वारा लिए जाने वालों फ्री सेशन(Session) का वीडियो रिकॉर्ड कर के अपलोड करते हैं। ये समय-समय पर अपने कंटेंट को परिवर्तन करते रहते हैं। आज के समय इनके यूट्यूब चैनल पर मीट फेवरेट यूटूबर(Meet Favorite Youtuber) नाम का एक सीरीज चल रहा हैं।
इसके आवला इनके पास एक और यूट्यूब चैनल हैं। जिसका नाम संदीप माहेश्वरी स्पिरिचैलिटी(SandeepMaheshwariSpirituality) हैं। जिस चैनल पर लगभग 1.48M(10 लाख 48 हजार) सब्सक्राइबर(Subscriber) हैं। इस चैनल पर भी संदीप माहेश्वरी जी अपने आधात्म से सम्बंधित वीडियो अपलोड करते हैं।

Sandeep Maheshwari Instagram Account

संदीप माहेश्वरी एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर 216 पोस्ट हैं। और इनके अकाउंट पर 3.3M(30 लाख 30 हजार) फोल्लोवेर्स हैं। ये भी समय समय पर होने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट डालते रहते हैं।।

संदीप माहेश्वरी पत्नी/गर्लफ्रेंड - Sandeep Maheshwari Wife/Girl Friend

संदीप माहेश्वरी के पत्नी का नाम रूचि माहेश्वरी हैं। ये दोनों लोग एक दूसरे को कॉलेज के दिनों से जानते हैं। संदीप माहेश्वरी जी रूचि माहेश्वरी से लव मैरिज किये हैं। संदीप माहेश्वरी जी बताते हैं की इनकी दोस्ती कॉलेज के दिनों से हैं। तब से ये दोनों लोग एक दूसरे को जानते हैं। और एक दूसरे को अच्छे से समझने के बाद शादी की। संदीप माहेश्वरी के दो बच्चे हैं।इनका एक लड़का और एक लड़की हैं।
संदीप माहेश्वरी(मोटिवेशनल स्पीकर) बायोग्राफी हिंदी - Sandeep Maheshwari(Motivational Speaker) Biography in Hindi

संदीप माहेश्वरी के बारे में कुछ अतिरिक्त बिंदु - Sandeep Maheshwari Some Additional Point

  1. संदीप माहेश्वरी जी को एंटरप्रेन्योर इंडिया समिट द्वारा वर्ष 2013 का क्रिएटिव एंटरप्रेन्योर चुना गया था।
  2. संदीप माहेश्वरी जी को "बिजनेस वर्ल्ड" पत्रिका द्वारा भारत के सबसे होनहार उद्यमियों में से एक माना गया था।
  3. इन्हे ग्लोबल यूथ मार्केटिंग फोरम द्वारा स्थापित स्टार यूथ अचीवर अवार्ड पुरस्कृत किया गया था।
  4. संदीप माहेश्वरी को ब्रिटिश उच्चायोग के एक प्रभाग, ब्रिटिश काउंसिल द्वारा युवा रचनात्मक उद्यमी पुरस्कार से भी नवाजा गया हैं।
  5. संदीप माहेश्वरी जी को "ईटी नाउ" टेलीविजन चैनल द्वारा पायनियर ऑफ टुमॉरो अवार्ड से भी सम्मानित किया गया हैं।
  6. इसके अलावा, उन्हें लगभग सभी प्रमुख पत्रिकाओं, समाचार पत्रों और टेलीविजन चैनलों जैसे द इकोनॉमिक टाइम्स, इंडिया टुडे, CNBC-TV18, IBN7, ET Now, NewsX और अन्य में भी चित्रित किया गया है।
  7.  संदीप माहेश्वरी मोटिवेशनल स्पीकर ,पब्लिक स्पीकर ,एंटरप्रेन्योर ,लेखक ,फोटोग्राफर हैं।

संदीप माहेश्वरी : इमेजेज बाजार - Sandeep Maheshwari : Iamgesbazaar

संदीप माहेश्वरी की एक इमेज वेबसाइट(Image Website) हैं। जिसका नाम ImagesBazaar हैं। जिस पर लाखों इमेज हैं। जो आप को कॉपीराइट फ्री इमेज मिलेंगे। आप इन्हे अपनी वेबसाइट या वीडियो में प्रयोग में ला सकते हैं।

संदीप माहेश्वरी : कोट्स  - Sandeep Maheshwari Quotes in Hindi




सबसे बड़ा रोग क्या,

कहेंगे लोग।





जब भी आपको लोग बोलने लग जाए कि आप पागल हो गए हो,

तो आप समझ जाना आप सही रास्ते पर हैं।





जिस नज़र से आप इस दुनिया को देखेंगे,

ये दुनिया भी बिल्कुल आपको वैसी ही दिखेगी।





आप जो सोचते है,

वो आप बन जाते है।





अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैं,

जो आपकी ज़िन्दगी बदलेगा, तो आईने में देख लें।


संदीप माहेश्वरी के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न - FAQ About Sandeep Maheshwari's

  • Sandeep Maheshwari कहाँ से ताल्लुक रखते हैं ?
          Sandeep Maheshwari  दिल्ली ताल्लुक रखते हैं।
  • Sandeep Maheshwari के यूट्यूब चैनल पर कितने वीडियो हैं ?
          Sandeep Maheshwari के यूट्यूब चैनल(Youtube Channel) पर 533 वीडियो हैं।
  • Sandeep Maheshwari की पत्नी/गर्ल फ्रेंड(Wife/Girl Friend) क्या नाम हैं ?
          Sandeep Maheshwari की पत्नी का नाम रूचि माहेश्वरी(Ruchi Maheshwari) हैं।
  • Sandeep Maheshwari के वेबसाइट का क्या नाम हैं ?
          Sandeep Maheshwari के वेबसाइट इमेज बाजार(Images Bazaar) हैं।
  • Sandeep Maheshwari की नेटवर्थ (Net Worth) कितना हैं ?
          Sandeep Maheshwari की नेटवर्थ (Net Worth) 30+ करोड़ हैं।
  • Sandeep Maheshwari का महीने का आय( Monthly Income) कितना हैं ?
          Sandeep Maheshwari का एक महीने का लगभग 30-40 लाख(Approx 30 Lakh to 40 Lakh ) रूपए हैं। 

संदीप माहेश्वरी के सोशल मीडिया अकाउंट - Sandeep Maheshwari Social Media Account

1 Comments

  1. All Study Material For IAS & UPSC in Hindi And English have the same concepts. But the application of concepts makes any book best or worst. You have to select some relevant and effective books for the UPSC exam. Some good books help immensely in the preparation of IAS. choose some good books! So that you can save your time and crack this prestigious exam in minimum attempts scoring good marks. A good IAS preparation IAS Study Material For Students in Hindi & English provides you with a better explanation and coverage of topics.

    ReplyDelete
Previous Post Next Post